सदस्यता अभियान काे लेकर कार्यकर्ता करें मेहनतफोटो-12,कैप्सन- बैठक को संबोधित करते पिपरा विधायक यदुवंश कुमार यादव.प्रतिनिधि सुपौल राजद के संगठनात्मक चुनाव को लेकर चलाये जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा को लेकर गुरुवार को स्थानीय अतिथि गृह में बैठक हुई. पार्टी के जिला निर्वाची पदाधिकारी विधायक फैयाज अहमद की अध्यक्षता व पिपरा विधान सभा के विधायक यदुवंश कुमार यादव की उपस्थिति में हुई बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. बैठक में श्री अहमद ने राजद सुप्रीमो द्वारा दिये गये दिशा- निर्देश से उपस्थित कार्यकर्ताओं को अवगत कराया. कहा कि सदस्यता अभियान का निर्धारित लक्ष्य दो लाख हर हाल में समय सीमा के भीतर पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में सदस्यता फॉर्म उपलब्ध करा दिया गया है. आवश्यकता पड़ने पर और भी फॉर्म उपलब्ध कराये जायेंगे. सदस्यता बनने के इच्छुक लोगों को हर हाल में सदस्य बनाया जाय. इसके लिए कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जा कर मेहनत करनी होगी. मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष सह पिपरा विधायक यदुवंश कुमार यादव ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही के चलते 06 दिसंबर को ही सभी प्रखंडों में सदस्यता फॉर्म उपलब्ध करा दिया गया है. पंचायत व ग्रामीण क्षेत्र में युद्ध स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. समय सीमा के भीतर ही निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण कर लिया जायेगा. जिले में कोई भी इच्छुक व्यक्ति राजद की सदस्यता प्राप्त करने से वंचित नहीं रहेंगे. बैठक को कारी प्रसाद यादव, प्रो विजय कुमार यादव व मो जावेद रफीक ने भी संबोधित किया. मौके पर प्रो राजेंद्र प्रसाद यादव, दिनेश प्रसाद यादव, अजय कुमार अजनवी, राम नाथ मंडल, शिव नारायण यादव, जावेद रफीक, राम सागर पासवान, रंभा देवी, सज्जन कुमार संत, हसन अंसारी, सुशील कुमार यादव, संजीत कुमार, दुखी लाल यादव, प्रशम प्रकाश, प्रमोद कुमार यादव, शिव नंदन साह, मो जन्नत हुसैन, भागेश्वर कामत, उमेश यादव, विनोद कुमार यादव आदि मौजूद थे.
सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ता करें मेहनत
सदस्यता अभियान काे लेकर कार्यकर्ता करें मेहनतफोटो-12,कैप्सन- बैठक को संबोधित करते पिपरा विधायक यदुवंश कुमार यादव.प्रतिनिधि सुपौल राजद के संगठनात्मक चुनाव को लेकर चलाये जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा को लेकर गुरुवार को स्थानीय अतिथि गृह में बैठक हुई. पार्टी के जिला निर्वाची पदाधिकारी विधायक फैयाज अहमद की अध्यक्षता व पिपरा विधान सभा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement