7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा आवास लाभुकों का तैयार होगा डाटा

इंदिरा आवास लाभुकों का तैयार होगा डाटा सत्यापन को ले कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) इंदिरा आवास का पैसा निकाल कर भी नहीं बनवाने वाले लाभुकों की सूची तैयार की जायेगी. इसके लिए जिला परिषद सभाकक्ष में ऐसे लाभुकों का डाटा तैयार करने के लिए एक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिले […]

इंदिरा आवास लाभुकों का तैयार होगा डाटा सत्यापन को ले कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) इंदिरा आवास का पैसा निकाल कर भी नहीं बनवाने वाले लाभुकों की सूची तैयार की जायेगी. इसके लिए जिला परिषद सभाकक्ष में ऐसे लाभुकों का डाटा तैयार करने के लिए एक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिले में इंदिरा आवास के वर्ष 1993- 94 से लेकर वर्ष 2013-14 तक के लाभुकों का डाटा तैयार किया जाना है. इसके अंतर्गत सभी लाभुकों का सत्यापन कर उनका आधार नंबर व मोबाइल नंबर भी लिया जायेगा. जिन लाभुकों द्वारा आवास निर्माण के रुपये निकाल कर भी काम नहीं कराया गया है, उन्हें आवास को पूरा करने के लिये प्रेरित किया जायेगा. इसके लिये ग्रामीण आवास सहायक, पर्यवेक्षक और लेखा सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया है. यह प्रशिक्षण भभुआ अनुमंडल के कर्मियों को दिया गया है. कर्मी पंचायत स्तर पर जाकर इंदिरा आवास के लाभुकों को जिन्होंने आवास निर्माण पूरा नहीं किया है. उन्हें आवास पूरा करने के उपायों के बारे में बतायेंगे. वहीं जो लाभुक इसके बाद भी आवास पूर्ण नहीं करते उन पर कार्रवाई भी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें