23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी मांगने को लेकर व्यवसायी वर्ग में दहशत

रंगदारी मांगने को लेकर व्यवसायी वर्ग में दहशत प्रतिनिधि, कटिहारसर्राफा व्यवसायी दिनेश कुमार साह से दो लाख की रंगदारी मांगे जाने के बाद से शहर के व्यवसायी वर्ग में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी घटना की निंदा करते हुए मामले में त्वरित कार्रवाई करने को लेकर पुलिस पदाधिकारी […]

रंगदारी मांगने को लेकर व्यवसायी वर्ग में दहशत प्रतिनिधि, कटिहारसर्राफा व्यवसायी दिनेश कुमार साह से दो लाख की रंगदारी मांगे जाने के बाद से शहर के व्यवसायी वर्ग में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी घटना की निंदा करते हुए मामले में त्वरित कार्रवाई करने को लेकर पुलिस पदाधिकारी से मिले और शहर व जिले में विधि व्यवस्था सुधार कर अपराधियों को गिरफ्तार व अपराध पर अंकुश लगाने की मांग की है. घटना को लेकर सर्राफा व्यवसायी ने रंगदारी मांगने को लेकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. मामले को लेकर नगर थाना पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. रंगदारी मांगे जाने को लेकर सर्राफा व्यवसायी सहित अन्य व्यवसायी वर्ग भी काफी दहशत में हैं. बताते चले कि बीते 13 नवंबर को शहर के शिव मंदिर चौक पर शराब व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उससे भी अपराधी ने दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. जिसका जिक्र नगर थाना में दर्ज प्राथमिकी में भी की गयी है. पुलिस ने कांड में नामजद दो आरोपी संजीत राय व शैलेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है तीसरा आरोपी छोटू सहनी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. अपराधियों ने सर्राफा व्यवसायी दिनेश साह को जो धमकी दी कि अगर दो लाख रुपये नहं मिला तो तुम्हारा भी हर्ष शंभू नायक की तरह तुम्हारी हत्या कर दी जायेगी. अब सवाल यह उठता है कि क्या यह धमकी छोटू सहनी दिया या फिर गिरफ्तार अपराधियों के दोस्त या अन्य ने धमकी दी है. क्या इसी गिरोह ने धमकी दी है या फिर धमकी की वजह कुछ और भी है. -शंभू व दिनेश काफी अच्छे मित्रशराब व्यवसायी मृतक शंभू व दिनेश में काफी गहरी दोस्ती थी. भले ही व्यवसाय अलग है लेकिन दोनों में काफी लगाव था. आखिर इस मामले में ऐसी क्या कहानी है कि मृतक शंभू नायक को भी गोली मारने से पहले दो लाख की रंगदारी की बात सामने आ रही थी और सर्राफा व्यवसायी को भी उसी प्रकार की धमकी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें