9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत कर्मी समाज को दे सकते हैं नयी दिशा

सेवानिवृत कर्मी समाज को दे सकते हैं नयी दिशा शिक्षक अवकाश ग्रहण पर विदाई समारोह आयोजितप्रतिनिधि, सोनवर्षा राज सहसौल पंचायत स्थित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक बनारसी साह के अवकाश ग्रहण के मौके पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया. आयोजित विदाई समारोह में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी सह समाजसेवी राघवेंद्र नारायण सिंह ने मौके पर […]

सेवानिवृत कर्मी समाज को दे सकते हैं नयी दिशा शिक्षक अवकाश ग्रहण पर विदाई समारोह आयोजितप्रतिनिधि, सोनवर्षा राज सहसौल पंचायत स्थित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक बनारसी साह के अवकाश ग्रहण के मौके पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया. आयोजित विदाई समारोह में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी सह समाजसेवी राघवेंद्र नारायण सिंह ने मौके पर कहा कि नौकरी से अवकाश प्राप्त करने का मतलब यह नहीं होता है कि हम अपने सामाजिक कर्तव्यों को छोड़ दें. नौकरी से अवकाश के बाद मनुष्य को हमेशा समाज के प्रति कर्तव्यों को पूरा करने में अपना वक्त देना चाहिए. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि एक अवकाश प्राप्त शिक्षक समाज में व्याप्त अशिक्षा के अंधेरे को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है. जहां तक नौकरी से अवकाश प्राप्त करने की तकलीफ तो जिंदगी का एक हिस्सा है. वहीं पंचायत की मुखिया किरण देवी ने अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक बनारसी प्रसाद साह के कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इन्होंने जिस विद्यालय में शिक्षा के स्तर का सुधार किया, वह आने वाले प्रधानाध्यापक के लिए रास्ता दिखाने में काफी मदद कर सकता है. समारोह की अध्यक्षता वीरेन्द्र नारायण सिंह एवं इंदुशेखर मिश्र द्वारा की गयी. वहीं विद्यालय परिवार द्वारा सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बनारसी प्रसाद साह को अंगवस्त्र, पाग, चादर तथा वर्तमान प्रधानाध्यापक खुशीलाल पाठक द्वारा डायरी व कलम से सम्मानित किया गया. इस मौके पर गजेंद्र गुप्ता, अशोक झा, माधुरी मिश्र, राजा झा, श्वेता कुमारी, रविन्द्र कुमार, रघुनाथ झा, सीताराम मिश्र, रामचन्द्र साव, राधेश्याम मिश्र, संकुल समन्वयक अर्जुन कुमार अंजन, राजीव कुमार सिंह, रविन्द्र यादव, पंचम सिंह, चंदन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे. फोटो – विदाई 14 – अतिथि व सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें