19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के विकास में माता-पिता व शक्षिकों की भूमिका अहम : डीडीसी

बच्चों के विकास में माता-पिता व शिक्षकों की भूमिका अहम : डीडीसी बच्चे देश के कर्णधार : डीडीसी नाजरेथ स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना फोटो : कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चें 10 सीएच 6,7 मेंे व कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि व अन्य 8 में़ चतरा. नाजरेथ स्कूल का वार्षिकोत्सव गुरुवार को धूमधाम से मनाया […]

बच्चों के विकास में माता-पिता व शिक्षकों की भूमिका अहम : डीडीसी बच्चे देश के कर्णधार : डीडीसी नाजरेथ स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना फोटो : कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चें 10 सीएच 6,7 मेंे व कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि व अन्य 8 में़ चतरा. नाजरेथ स्कूल का वार्षिकोत्सव गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया़ इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नृत्य व गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया़ मुख्य अतिथि डीडीसी बिरसाय उरांव ने कहा कि बच्चे देश के कर्णधार हैं. बच्चों के विकास में माता-पिता व शिक्षकों का अहम योगदान होता है़ उन्होंने अभिभावकों को बच्चों के व्यवहार पर नजर रख कर सफलता की ऊंचाई तक पहुंचाने की बात कही़ उन्होंने कहा कि बच्चों के जज्बात को निखारने की जरूरत है़ उन्होंने बच्चों को समय का सदुपयोग कर लक्ष्य निर्धारित करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी़ विशिष्ट अतिथि डॉ इफ्तेखार आलम ने बच्चों को बेहतर कर दिखाने का संकल्प लेने की बात कही़ अध्यक्षता प्राचार्या सिस्टर अनिला ने की़ मौके पर फादर विजय टेटे, सिस्टर मेरी स्पार्या, चेतना भारती के सचिव ज्योति बहन, डीएवी के प्राचार्य मो एजाज अहमद, हिंदी मिडियम की प्राचार्या सिस्टर मेरी ग्रेस आदि थे़ कई कार्यक्रम हुए : छात्र-छात्राओं ने स्वागत भाषण, गीत, संस्कृत भजन, आसामी डांस, फिल्मी डांस, नागपुरी डांस, डांडिया, राजस्थानी डांस, कव्वाली, मराठी डांस व भांगड़ा प्रस्तुत किया़ लोगों को लड़का-लड़की में भेद-भाव, बाल विवाह व दहेज प्रथा पर रोक लगाने के प्रति जागरूक भी किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें