10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभागीय पेच में फंसा इंदिरा आवास का भुगतान

सिमराही : राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में इंदिरा आवास की स्वीकृति मिलने के बाद भी सैकड़ों लाभुकों की राशि विभागीय पेच में फंसी हुई है. इसके कारण लाभ को लेकर जहां लाभुक कार्यालय का चक्कर काटने को विवश हो रहे हैं, वहीं स्थानीय पदाधिकारी वरीय अधिकारी के आदेश का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. […]

सिमराही : राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में इंदिरा आवास की स्वीकृति मिलने के बाद भी सैकड़ों लाभुकों की राशि विभागीय पेच में फंसी हुई है. इसके कारण लाभ को लेकर जहां लाभुक कार्यालय का चक्कर काटने को विवश हो रहे हैं, वहीं स्थानीय पदाधिकारी वरीय अधिकारी के आदेश का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.

क्या है का मामला जानकारी अनुसार वित्तीय वर्ष 2011-12 व 2012-13 में विभागीय नियम के आलोक में बीपीएल वरीयता सूची के अनुसार इंदिरा आवास योजना के तहत लाभुकों को आवास दिये जाने की स्वीकृति दी गयी थी, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण लाभुकों के खाता में अब तक राशि नहीं भेजी गयी है.

इस कारण लाभुकों को आवास बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विभागीय पेच को लेकर अटका मामला मालूम हो कि इंदिरा आवास निर्माण के लिए विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2013 में 45 हजार की राशि का आवंटन किया जा रहा था. जबकि 2014 में यह राशि बढ़ कर 70 हजार रुपये हो गया. वित्तीय वर्ष 2013 में जिन लाभार्थियों को आवास का लाभ नहीं मिल पाया.

ऐसे लाभार्थियों के भुगतान को लेकर प्रखंड स्तर से जिला को पत्र भेज कर दिशा निर्देश दिये जाने की मांग की गयी थी. प्रखंड कार्यालय के अनुसार जिला से मार्ग दर्शन नहीं मिलने के कारण उक्त कार्य लंबित है. स्थिति स्पष्ट है कि प्रखंड व जिला कार्यालय के बीच मामला फंसा होने से लाभुकों के समय व पैसा दोनों की क्षति हो रही है.

वर्षों से लाभुक लगा रहे हैं चक्कर विभागीय आंकड़ों के अनुसार आवास को लेकर विभागीय पेच में 195 लाभुकों की स्वीकृति के उपरांत मामला अटका हुआ है. जबकि सच्चाई यह है कि सैकड़ों लाभुक ऐसे है जिनका नाम विभाग के सूची में शामिल नहीं किया गया है.

उदाहरण के तौर पर धरहरा पंचायत के आंकड़े पर नजर डाले, तो विभागीय आंकड़े के हिसाब से इस पंचायत के मात्र 32 लाभुक ऐसे हैं जिन्हें स्वीकृति के उपरांत राशि का भुगतान नहीं किया गया है. जबकि सूची से अलग लाभुक मीरा देवी पति घन श्याम सादा, वेचनी देवी पति पवन सादा को स्वीकृति पत्र मिला है.

बावजूद इसके विभागीय सूची से इनका नाम गायब बताया जाता है. ऐसी स्थिति में विभागीय सूची के मुताबिक जिला पदाधिकारी द्वारा लाभुकों को राशि के भुगतान का आदेश मिल भी जाता है तो भी विभागीय सूची से बाहर के स्वीकृति प्रदान किये गये लाभुकों को आवास लाभ से वंचित रहना होगा.

कहते हैं लाभुक धरहरा पंचायत के लाभुक रामदेव ठाकुर, सियाराम ठाकुर, घनश्याम सादा, पवन सादा, वोराहा पंचायत की सुलेखा देवी, निर्मला देवी, सुलेचना देवी आदि दर्जनों लाभुक ने बताया कि हम लोगों ने आवास राशि को लेकर कई बार कार्यालय का चक्कर लगाया. इसके बावजूद राशि का भुगतान नहीं किया गया है.

बोले अधिकारी राघोपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी के समय का मामला है. लाभुकों को राशि भुगतान के लिए उनके द्वारा जिला पदाधिकारी से मार्ग दर्शन मांगा गया है. आदेश प्राप्त होते ही राशि भुगतान की दिशा में कार्यवाही की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें