सरायगढ़ : पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में मतदाता सूची के विखंडन का काम पूरा कर लिया गया है. बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सरायगढ़-भपटियाही 12 पंचायतों का प्रखंड है. यहां 157 वार्डों में कुल 76 हजार 170 मतदाता हैं.
उन्होंने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 28 दिसंबर को किया जायेगा, जबकि दावा आपत्ति अगले वर्ष 11 जनवरी 2016 तक लिया जायेगा. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 जनवरी को होना है.
पंचायतवार मतदाता की सूचीपंचायत का नाम वार्ड मतदाताछिटही 15 8057लौकहा 14 6134शाहपुर पृथ्वीपट्टी 12 6414झिल्ला डूमरी 15 9069पिपराखुर्द 13 6855मुरली 10 5460भपटियाही 10 6571ढ़ोली 13 4472बनैनियां 17 5739सरायगढ़ 17 7038चांदपीपर 12 5778 लालगंज 09 4583 ————– 157 76170