12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बच्चे बैंक खाता खुलवाने के लिए हैं परेशान

स्कूली बच्चे बैंक खाता खुलवाने के लिए हैं परेशान प्रतिनिधि, बीकोठीसरकारी नियमानुसार स्कूली बच्चों को छात्रवृत्ति, पोशाक, साइकिल आदि मद में दी जाने वाली राशि सीधे बैंक के खाते में भेजी जायेगी. इस लिहाज से सभी छात्रों का बैंक खाता खुलवाना अनिवार्य हो गया है. लेकिन बैंक खाता खुलवाने में छात्रों को परेशानी का सामना […]

स्कूली बच्चे बैंक खाता खुलवाने के लिए हैं परेशान प्रतिनिधि, बीकोठीसरकारी नियमानुसार स्कूली बच्चों को छात्रवृत्ति, पोशाक, साइकिल आदि मद में दी जाने वाली राशि सीधे बैंक के खाते में भेजी जायेगी. इस लिहाज से सभी छात्रों का बैंक खाता खुलवाना अनिवार्य हो गया है. लेकिन बैंक खाता खुलवाने में छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. मध्य विद्यालय हनुमान नगर के छात्र सुनील कुमार, संतोष कुमार, मो निको, रिंकी कुमारी आदि ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा वासुदेवपुर जाने पर बैंक प्रबंधक द्वारा खाता खोलने से इनकार किया गया. उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में भी खाता खोलने में टाल-मटोल किया जाता है. बताया कि पांच-छह दिनों से सीएसपी का चक्कर लगा रहा हैं, लेकिन खाता नहीं खोला जा सका है. बैंक खाता के लिए बच्चे ही नहीं, अभिभावक भी परेशान हैं. इस वजह से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. अभिभावकों का कहना है कि सरकार अगर खाता द्वारा बच्चों को छात्रवृत्ति, पोशाक राशि, साइकिल योजना की राशि भुगतान करने का नियम बनायी है तो उन्हें बच्चों का खाता कैसे खोला जाय, उसकी भी कोई ठोस व्यवस्था होनी चाहिए. बताया कि सीएसपी द्वारा खाता खुलने के बाद भी लगभग एक से डेढ़ महीने में पासबुक दिया जाता है. अभिभावकों की यह भी शिकायत है कि इस कार्य में भी दलालों का घुसपैठ हो चुका है. फोटो:- 10 पूर्णिया 26परिचय:- सीएसपी में खाता खुलवाने आये बच्चे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें