नहीं चलेगी दबंगई, होगी सख्त कार्रवाई फोटो – मधेपुरा 06,07,08,09कैप्शन – ग्रामीणों के साथ बैठक करते डीएम, लूचों के घर का निरीक्षण करते अधिकारी, ग्रामीणों से बातचीत करते अधिकारी -जांच-पड़ताल . मछबखरा गांव मामले को लेकर डीएम व एसपी ने किया गांव का निरीक्षण, कहा-गांव के वार्ड 13 व 15 में वर्षों से लुचो पासवान की दबंगई से परेशान हैं ग्रामीण प्रतिनिधि, जीतापुर सदर प्रखंड के सकरपुरा गौढेला पंचायत के मछबखरा गांव के वार्ड नंबर 13 व 15 में वर्षों से लुचो पासवान की दबंगई से ग्रामीणों को परेशान करने का मामला प्रकाश में आया है. मंगलवार को ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पोखर में पटुआ बोरने को लेकर लुचो पासवान ने दबंगई दिखाते हुए कहा कि यह पोखर मेरा है इसमें कोई भी कार्य के लिए रुपया देना पड़ेगा. मना करने पर लुचो गाली गलौज व मारपीट करने व ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी देने लगा. इस बाबत ग्रामीणों ने डीएम और एसपी को सूचना देकर घटना स्थल पर आने की मांग किये. ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि लुचो द्वारा वर्षों से ग्रामीणों के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाता रहा है. इसके खिलाफ ग्रामीणों ने थाना, डीएम एवं एसपी के कार्यालय व जनता दरबार में लगभग दस बार आवेदन दे चुके है. लेकिन उक्त घटना को लेकर प्रशासन निष्क्रय बनी हुई थी. उक्त घटना को लेकर ग्रामीण डीएम एसपी को घटना स्थल की मांग पर अड़े थे. वहीं गुरुवार को मामले के निरीक्षण व स्थिति का जायजा लेने के लिए डीएम मो सोहैल एवं एसपी कुमार आशीष सहित अन्य वरीय अधिकारी पहुंचे. वहीं अधिकारियों मछबखरा गांव के ग्रामीणों की उपस्थित एक बैठक की. इसमें घटना के बारे गहनता पूर्वक जांच की और बारी-बारी से ग्रामीणों की समस्या को सुना. अपनी समस्या बताते हुए ग्रामीणों ने बताया कि लुचों के द्वारा ग्रामीणों को फंसाने के नियत से विभिन्न प्रकार की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है. इसमें अपने घर में आग लगा लेना, रंगदारी मांगना, विद्यालय में चोरी करवा देना, ग्रामीण युवक को जान से मारने की धमकी देना सहित आदि शामिल है. लूचो के इस हरकत से ग्रामीण काफी परेशान हो गये हैं. ग्रामीणों ने कहा कि लुचों द्वारा बिहार सरकार की जमीन भी जबरन अतिक्रमण कर लिया गया है. साथ ही उसका आवास भी सरकारी जमीन में ही है. ग्रामीणों ने बताया कि लुचो पासवान व इनके भाई पृथ्वी पासवान आपराधिक गिरोह से भी तालुकात रखते हैं. इसके कारण इसका मन बढ़ा हुआ है. कभी भी किसी को कुछ कहने या मारपीट की घटना करने से नहीं डरते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही सात युवक को जान से मार देने की धमकी लुचो द्वारा दिया गया है. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग लुचो पर इसलिए किसी प्रकार का कदम नहीं उठाते हैं कि वे महादलित है और बराबर केस में फंसाने का धमकी भी देते रहते हैं. डीएम ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि लुचो के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान डीएम ने लुचो के घर पहुंच कर जांच पड़ताल की, लेकिन वहां कोई नहीं था. साथ ही दो चचेरे भाई ग्रामीणों की डर से घर छोड़ कर अन्यत्र जा रहे थे. डीएम व एसपी ने उसे घर नहीं छोड़ने को कहा लेकिन वे लोग फिर भी चले गये. लुचो पासवान अपने घर से परिवार सहित फरार है. बैठक में एसडीओ संजय कुमार निराला, सीओ जय प्रकाश स्वर्णकार, ग्रामीण चंदेश्वरी यादव, चंद्र किशोर यादव, राजदेव पासवान, बद्री यादव, श्याम देव यादव, बाके राम, उपेंद्र राम, विजय यादव, सुनील यादव, अभिनंदन सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
नहीं चलेगी दबंगई, होगी सख्त कार्रवाई
नहीं चलेगी दबंगई, होगी सख्त कार्रवाई फोटो – मधेपुरा 06,07,08,09कैप्शन – ग्रामीणों के साथ बैठक करते डीएम, लूचों के घर का निरीक्षण करते अधिकारी, ग्रामीणों से बातचीत करते अधिकारी -जांच-पड़ताल . मछबखरा गांव मामले को लेकर डीएम व एसपी ने किया गांव का निरीक्षण, कहा-गांव के वार्ड 13 व 15 में वर्षों से लुचो पासवान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement