डीएवी खेलकूद प्रतियोगिता 13 से-देश भर से 13 जोन के 2000 विद्यार्थी लेंगे भाग, 21 इवेंट होंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांची अखिल भारतीय डीएवी खेलकूद प्रतियोगिता 13 दिसंबर से रांची में शुरू होगी. इसमें देश के 13 जोन से करीब 2000 छात्र भाग लेंगे. प्रतियोगिता 15 दिसंबर तक चलेगी. इस बार डीएवी मैनेजमेंट नयी दिल्ली ने प्रतियोगिता की जिम्मेवारी डीएवी रांची जोन के निदेशक सह हेहल के प्राचार्य डॉ टीपी पति को दी है. वहीं छात्राअों की अखिल भारतीय प्रतियोगिता जम्मू में होगी. पहली बार रांची में यहां अखिल भारतीय प्रतियोगिता होने जा रही है. इसका उदघाटन 13 दिसंबर को 10.30 बजे बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में होगा. मुख्य अतिथि डॉ एसके सामा उपस्थित होंगे. उप प्रधान टीआर गुप्ता, कोषाध्यक्ष महेश चोपड़ा, डीएवी नेशनल स्पोर्टस के संयोजक जेपी शूर भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह जानकारी डॉ पति ने गुरुवार को पत्रकारों को दी. मौके पर डीएवी बरियातू व गांधीनगर के प्राचार्य भी उपस्थित थे………………………………….21 इवेंट होंगे डॉ पति ने बताया कि यहां 21 इवेंट होने जा रहे हैं. इसमें नये इवेंट के रूप में जिम्नास्टिक व बॉक्सिंग को शामिल किया गया है. प्रतियोगिता को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. डीएवी हेहल में 750, डीएवी गांधीनगर में 650 व डीएवी बरियातू में 600 विद्यार्थियों के ठहरने की व्यवस्था है. ………….कौन खेल कहां होगास्थान ®खेलडीएवी हेहल®बास्केट बॉल, चेस, योग, कबड्डी, खो-खोमोरहाबादी मैदान®एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, फुटबॉल, तीरंदाजी, हॉकी, जूडो, वॉलीबॉलगांधीनगर ®टेबल टेनिस, हैंडबॉल, बैडमिंटनटोरियन वर्ल्ड स्कूल®टेनिस, स्केटिंग, स्वीमिंगसर्ड, धुर्वा गोलचक्कर, रांची कॉलेज®क्रिकेटसफायर इंटरनेशनल®पिस्टल/राइफल शूटिंग
BREAKING NEWS
डीएवी खेलकूद प्रतियोगिता 13 से
डीएवी खेलकूद प्रतियोगिता 13 से-देश भर से 13 जोन के 2000 विद्यार्थी लेंगे भाग, 21 इवेंट होंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांची अखिल भारतीय डीएवी खेलकूद प्रतियोगिता 13 दिसंबर से रांची में शुरू होगी. इसमें देश के 13 जोन से करीब 2000 छात्र भाग लेंगे. प्रतियोगिता 15 दिसंबर तक चलेगी. इस बार डीएवी मैनेजमेंट नयी दिल्ली ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement