:::: विकास के लिए बंधु तिर्की को चुनें: बाबूलाल मरांडी फोटो- एलडीजीए-7 युवा मार्च को झंडी दिखाते विधायक प्रदीप यादव व रितेश प्रताप सिंह.एलडीजीए-13 भंडरा में मोटरसाइकिल से रोड शो करते प्रदीप यादव.प्रतिनिधि, लोहरदगा झारखंड विकास मोरचा के द्वारा विभिन्न गांवों में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. मौके पर बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव, बंधु तिर्की क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए झारखंड विकास मोरचा को जिताने की अपील की. मौके पर झाविमो नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. जनता परेशान है. लोहरदगा जिला के गांवों में मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है. ऐसी स्थिति में विकास के लिए बंधु तिर्की को जिताना आवश्यक है. शहर मार्च कियाझारखंड विकास मोर्चा के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा शहर में मार्च निकाल कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया. युवाओं के मार्च को झारखंड विकास मोरचा के विधायक प्रदीप यादव एवं युवा नेता रितेश प्रताप सिंह ने झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर बड़ी संख्या में झाविमो कार्यकर्ता मौजूद थे. रोड शो कियाभंडरा में जेवीएम विधायक प्रदीप यादव जेवीएम कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो किया. रोड शो के क्रम में प्रदीप यादव ने कहा कि जेवीएम प्रत्याशी बंधु तिर्की भारी मतों से जीत रहे हैं. जनता का रुझान बंधु तिर्की के तरफ बन चुका है. इस क्रम में भंडरा, चटटी, कचमची, नगजुआ, अकाशी सहित अन्य गांवों का दौरा किया. रोड शो में हुमन साहू, मुतूर्जा, अब्दुल अंसारी, इसलाम अंसारी, मनोज साहू, खुर्शीद अंसारी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.
BREAKING NEWS
:::: विकास के लिए बंधु तर्किी को चुनें: बाबूलाल मरांडी
:::: विकास के लिए बंधु तिर्की को चुनें: बाबूलाल मरांडी फोटो- एलडीजीए-7 युवा मार्च को झंडी दिखाते विधायक प्रदीप यादव व रितेश प्रताप सिंह.एलडीजीए-13 भंडरा में मोटरसाइकिल से रोड शो करते प्रदीप यादव.प्रतिनिधि, लोहरदगा झारखंड विकास मोरचा के द्वारा विभिन्न गांवों में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. मौके पर बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव, बंधु […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement