पटना : बिहार के नालंदा जिला के तेलहाडा में 7वीं सदी के प्राचीन विश्वविद्यालय श्रीप्रथम शिवपुरा महाविरा भिक्षु संघ की खुदाई के दौरान 16 से 20 साल की आयु के व्यक्ति के सोने के तार जड़े कई दांत बरामद हुए हैं जिसके डीएनए की जांच के लिए उसे महाराष्ट्र के पूना स्थित डेक्कन कालेज भेजा जाएगा.
बिहार पुरातत्व निदेशालय के निदेशक अतुल कुमार वर्मा ने आज बताया कि बरामद दांतों में दो कैनाईन और बीच के कुछ दांत शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बरामद दांत 16 से 20 साल आयु वर्ग के किसी अतिमहत्वपूर्ण अथवा महापुरुष के प्रतीत होते हैं जिनकी मृत्य के बाद उनके जबड़े से उन दांतों को निकालकर उसे सोने के तार से बांधा गया है.
वर्मा ने बताया कि गुप्त शासनकाल के अंतिम दौर के तेलहाडा स्थित उक्त पुरातात्विक स्थल की खुदाई का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर शुरु हुआ था और उन्होंने स्वयं फावडा चलाकर वर्ष 2009 में खुदाई कार्य की शुरुआत की थी.
उन्होंने बताया कि तेलहाडा में जारी खुदाई कार्य के क्रम में इन दांतों को गत वर्ष बरामद किया गया था और पुरातात्विक विशेषज्ञ प्रमोद जोगेलकर के बिहार आगमन पर गत सोमवार को उन्हें खुदाई स्थल ले जाकर स्थल निरीक्षण कराया गया.वर्मा ने बताया कि प्रमोद जोगेलकर बरामद दांतों के नमूने को डीएनए जांच के लिए पूना स्थित डेक्कन कालेज भेज रहे हैं