17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब अंकित ही खोलेगा शालिनी की मौत का राज

दुमका : दुमका के दुधानी की रहनेवाली शालिनी अग्रवाल की मौत से जुड़े रहस्य का परदा तभी उठ पायेगा, जब उसका कथित मित्र अंकित मोदी सामने आयेगा. अंकित मोदी अब तक गायब है. उसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिल सकी है कि वह कहां है. अंकितके नजदीकी लोगों ने कल पुलिस को जानकारी […]

दुमका : दुमका के दुधानी की रहनेवाली शालिनी अग्रवाल की मौत से जुड़े रहस्य का परदा तभी उठ पायेगा, जब उसका कथित मित्र अंकित मोदी सामने आयेगा. अंकित मोदी अब तक गायब है.
उसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिल सकी है कि वह कहां है. अंकितके नजदीकी लोगों ने कल पुलिस को जानकारी दी थी कि वह किसी काम से पटना गया हुआ है. शालिनी का शव जिस क्षेत्र में मिला था, वह देवघर-जसीडीह के मार्ग में ही है, जिधर से होकर ही अंकित पटना गया होगा.
कहा यह भी जा रहा है कि अंकित मोदी व शालिनी अग्रवाल एक साथ ही मंगलवार की सुबह निकले थे. वहीं इस मामले में कई ऐसे सवाल भी उठ रहे हैं कि जिसका जवाब पुलिस तलाश रही है. मसलन, जब शालिनी घर से निकल गयी थी तो परिवार वाले क्यों उसे छोड़ कर भागलपुर चले गये? जब अंकित के साथ शालिनी निकली थी तो अंकित कहां है? शालिनी के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसकी मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई थी.
अंकित ने कर लिया था किनारा!
अंकित व शालिनी की जान-पहचान पहले से थी.
शालिनी की शादी कहलगांव में लग चुकी थी और बुधवार को उसकी डोली सजने वाली थी. उसके हाथों में मेहंदी भी लग चुकी थी. ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है कि शालिनी अगर किसी दूसरे को चाहती थी, तो इस शादी को लेकर अपनी रजामंदी किस तरह दी थी. शादी के एक दिन पहले ही घर से भागने का इरादा उसने क्यों किया और उसी दिन अंकित भी पटना जाने की बात कह कर आखिर क्यों निकला.
शालिनी की मौत से थे अनजान !
परिवार वाले चले गये थे छोटी बेटी से शादी कराने
चरचा यह भी है कि जब मंगलवार की सुबह शालिनी घर से अचानक गायब हो गयी, तो उसके परिजनों ने यह बात लड़केवालों को बता भी दिया था. इसके बाद मान-मर्यादा का ख्याल रखते हुए लड़केवालों ने शालिनी की छोटी बहन से शादी करने को लेकर अपनी रजामंदी दे दी थी. इसके बाद शालिनी के परिवारवाले शादी के लिए छोटी बेटी को लेकर चले गये थे. लेकिन बाद में शालिनी की मौत की खबर मिली, तो परिवार के कई सदस्य देर रात दुमका लौट आये और पोस्टमार्टम हाउस से सुबह प्रक्रिया के बाद शव को प्राप्त किया तथा अंतिम संस्कार कराने चले गये.
– अंकित अब भी गायब, परिवार वाले कह रहे काम से गया है पटना
– शालिनी व अंकित एक साथ दुमका से मंगलवार की सुबह निकले थे
– पोस्टमार्टम के अनुसार, कीटनाशक खाने से हुई थी शालिनी की मौत
– शालिनी की मौत के बाद उठ रहे कई अनुत्तरित सवाल
– जब शालिनी घर छोड़ कर निकली तो फिर परिवारवाले उसकी खोज-खबर लेने के बजाय क्यों गये भागलपुर
”पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही है. बुधवार को युवती के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. परिवार वाले सदमे में हैं. इसलिए आज पूछताछ नहीं हो सकी. अंकित का अब तक कोई पता नहीं चला है.
अशोक कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक.
फेसबुक फ्रेंड भी थे शालिनी व अंकित
दुधानी की शालिनी अग्रवाल और मारवाड़ी चौक के रहनेवाले अंकित मोदी की फेसबुक में भी मित्रता थी. अंकित का फेसबुक अकाउंट अंकित ओमप्रकाश मोदी के नाम से है. अंकित ने हाल फिलहाल के दिनों में शालिनी द्वारा पोस्ट की गयी कई तसवीरों को लाइक किया है. अंकित ने भी कुछ पोस्ट को उसके साथ साझा किया है. 29 मई 2014 के पोस्ट में अंकित ने ‘फिलिंग सैड’ लिखकर उसे शालिनी के साथ साझा किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें