गोड्डा : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक समुदाय के के लोगों ने स्थानीय शहीद स्तंभ परिसर में सरकार द्वारा नियुक्ति तिथि से ग्रेड वन का लाभ देने का प्रस्ताव पारित होने पर हर्ष व्यक्त किया है. जिला इकाई की ओर से इसको लेकर धन्यवाद दिया गया.
बताया कि यह संघ द्वारा लड़ी गयी लंबी लड़ाई का परिणाम है. सदस्यों ने बताया कि शिक्षकों के लिए यह ऐतिहासिक जीत है. जो संगठन की क्रियाशीलता पर निर्भर है.
सरकार द्वारा संगठन के बीच लगातार संपर्क तथा दबाव बनाने के कारण शिक्षकों को उनकी पुरानी मांगों का लाभ मिला है. सदस्यों ने बताया कि संघ की बैठक 12 दिसंबर को एक बजे मध्य विद्यालय गोड्डा में होगी. जिसमें सदस्यता सूची तथा राशि प्राप्त की जायेगी. इसके बाद अंचल चुनाव की तिथि निर्धारित की जायेगी. इस दौरान संघ के महासचिव सुदिष्ट प्रसाद, नेसार अहमद, कयामुद्दीन, गोपाल दास, अंजनी मिश्रा, कपिलदेव साह, मृत्युंजय प्रेमी, जनार्दन मंडल, मनोज यादव आदि उपस्थित थे.