बेतिया : एमजेके कॉलेज में चल रही बीए पार्ट-टू की परीक्षा में बुधवार को शरारती तत्वों ने उत्पात मचाया. कॉलेज में परीक्षा ले रहे वीक्षकों के साथ मारपीट व र्दुव्यवहार किया. उसके बाद परीक्षा हॉल में घुस कर उतर पुस्तिका फाड़ने लगे. कुछ कॉपी लेकर चलते भी बने, जब ये सब हो रहा था, तब वहां पर पुलिस बल मौजूद था, लेकिन उसने किसी को रोकने की कोशिश नहीं की, केवल देखता रहा.
घटना की सूचना कॉलेज प्रशासन ने नगर थाना को दी. थाना पुलिस के आते ही मारपीट व हंगामा करने वाले शरारती तत्व भागने लगे. भागते हुए युवकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस दौरान पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी लिया. हिरासत में लिये गये युवक की पहचान पुनीत गिरि के रूप में हुई है. शेष पेज 15 पर
एमजेके कॉलेज में
नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु ने बताया कि हिरासत में लिये गये युवक से पूछताछ हो रही है. अभी तक कॉलेज प्रशासन ने कोई आवेदन घटना के संबंध में नहीं दिया है.
परीक्षा का किया बहिष्कार, देरी से शुरू हुई परीक्षा
घटना के बाद वीक्षकों ने परीक्षा के बहिष्कार की घोषणा कर दी. उन्हें मनाने के लिए कॉलेज प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. काफी देर तक मान -मनौव्वल का दौर चला. करीब एक घंटा के बाद वीक्षक परीक्षा लेने के लिए तैयार हुए. इसके कारण द्वितीय पाली की परीक्षा करीब 40 मिनट विलंब से शुरू हुई.