पाकुड़ नगर : जिले के हिरणपुर निवासी रमेश अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक पाकुड़ को पत्र देकर थाना प्रभारी हिरणपुर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पत्र लिखा है. दिये गये पत्र में उल्लेख किया है कि बीते 07 नवंबर 2015 को अनुमंडल दंडाधिकारी के यहां अपने भूमि पर जबरन अवैध निर्माण को लेकर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत कार्रवाई के लिए एक आवेदन दिया था.
जिस पर अनुमंडल दंडाधिकारी ने जांच प्रतिवेदन हिरणपुर थाना से मांगा था. लेकिन हिरणपुर थाना द्वारा उक्त संबंध में जान-बूझ कर विरोधी से प्रभावित हो कर अब तक जांच प्रतिवेदन नहीं भेजा है. उन्होंने एसपी से जांच की मांग की है. रमेश अग्रवाल ने पत्र की प्रतिलिपी पुलिस उपमहानिरीक्षक दुमका को भी भेजा है.