फोन रिंग को करता है, लेकिन वे उसे रिसिव नहीं करते हैं. विभाग से मंत्री या फिर प्रधान सचिव का भी कई अधिकारी फोन रिसीव नहीं करते हैं. इससे विभाग के काम में दिक्कत आती है. लगता है कि अधिकारियों ने मंत्री व प्रधान सचिव का भी नंबर सुरक्षित नहीं किया है. विभाग ने अधिकारियों को काम की मॉनीटरिंग करने को दिया है और विभाग व अधिकारी के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए दिया है. इसलिए अधिकारी अपने फोन चालू स्थिति में रखें और अगर किसी दिन अवकाश पर जाये तो प्रभारी पदाधिकारी के पास उसे जमा करा दें.
शिक्षा मंत्री व प्रधान सचिव का भी फोन नहीं उठाते अधिकारी
पटना: शिक्षा विभाग से जुड़े क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीइ), जिला शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का आलम यह है कि वे न तो मंत्री का फोन उठाते हैं और न ही प्रधान सचिव का. इस वजह से विभाग की सूचनाएं समय पर उन तक नहीं पहुंच पाती है. इस संबंध में शिक्षा विभाग के […]
पटना: शिक्षा विभाग से जुड़े क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीइ), जिला शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का आलम यह है कि वे न तो मंत्री का फोन उठाते हैं और न ही प्रधान सचिव का. इस वजह से विभाग की सूचनाएं समय पर उन तक नहीं पहुंच पाती है. इस संबंध में शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन राजेंद्र राम ने सभी आरडीडीइ, डीइओ व बीइओ को इस संबंध में निर्देश जारी किया है कि अधिकारी फोन पर उपलब्ध नहीं होते हैं.
ताकि आवश्यकता पड़ने पर आवश्यक जानकारी मिल सके. निदेशक प्रशासन राजेंद्र राम ने अधिकारियों को चेताया है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हो, नहीं तो कठोर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement