10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे की गला दबा कर हत्या

इचाक : पोखरिया गांव निवासी निर्मल प्रसाद मेहता के तीन वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार की हत्या के मामले में शामिल तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया. जेल जाने वालों में मुख्य आरोपी बबीता देवी (पबरा), पिता खिरोधर महतो और मां कबूतरी देवी (पोखरिया) शामिल हैं. जबकि मामले का साजिशकर्ता राजेश कुमार मेहता सह मृतक का […]

इचाक : पोखरिया गांव निवासी निर्मल प्रसाद मेहता के तीन वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार की हत्या के मामले में शामिल तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया. जेल जाने वालों में मुख्य आरोपी बबीता देवी (पबरा), पिता खिरोधर महतो और मां कबूतरी देवी (पोखरिया) शामिल हैं. जबकि मामले का साजिशकर्ता राजेश कुमार मेहता सह मृतक का सौतेला भाई पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
इस संबंध में मृतक बच्चे की मां करुणा देवी के आवेदन पर इचाक थाना में उपरोक्त चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बच्चे के शव को अंत्यपरीक्षण के बाद परिजन को सौंप दिया है. बुधवार को मामले का अनुसंधान करने एसपी अखिलेश झा इचाक थाना पंहुचे एवं आरोपियों से गहन पूछताछ की.
कैसे हुई बच्चे की हत्या
हत्या के मुख्य आरोपी बबीता देवी ने एसपी को बताया कि मृतक श्रवण के सौतेले भाई राजेश कुमार मेहता ने फोन पर श्रवण को हत्या करने के बदले चार लाख रुपया सुपारी देने की बात कही थी व सौदा तय हुआ था. पैसे के लोभ में पड़ोस की बबीता देवी ने घर में खेलने आये मासूम श्रवण की गला दबा कर हत्या कर दी. फिर शव को छुपाने के उद्देश्य से बोरा में बंद कर चावल रखने के भीतर बड़ा टोकरी में छुपा दिया. बबीता का ससुराल पबरा गांव में है. पति से अनबन होने के कारण पिछले दो साल से अपने पिता खिरोधर महतो के घर रहती है. बबीता ने एसपी को यह भी बताया कि सुपारी देने वाले राजेश मेहता से अवैध संबंध है. जिसके कारण हत्या की जिम्मेवारी राजेश ने बबीता को सौंपी थी. ताकि संपत्ति का बंटवारा नहीं हो सके.
कॉल डिटेल्स निकाले जा रहे हैं : एसपी
एसपी अखिलेश झा ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस हत्या की सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. मामला संदिग्ध है. अभी कुछ भी बताना जल्दबाजी होगी. पुलिस आरोपी बबीता के मोबाइल को जब्त कर कॉल डिटेल्स के आधार पर हत्या के साजिशकर्ता के पहुंचने के करीब है.
स्तब्ध हैं इचाक वासी
पोखरिया गांव में दिल दहला देने वाली घटना से इचाकवासी स्तब्ध हैं. चारों ओर घटना की निंदा की जा रही है. पोखरिया और डोय गांव के अधिकतर घरों में चूल्हे तक नहीं जले. जनवादी नेता दिगंबर कुमार मेहता घटना की कड़ी निंदा करते हुए शोकाकुल परिवार को सांत्वाना दी है.
पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया
पोखरिया गांव में मंगलवार की शाम पुलिस की तत्परता के कारण बड़ी घटना होने से टल गयी. मासूम की हत्या के विरोध में परिजन काफी आक्रोशित थे. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस व थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने न्याय का भरोसा दिलाते हुए चार घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें