22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतक के परिजनों को मिला मुआवजा

भदानीनगर : भुरकुंडा स्टेशन के पास हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस व बोलेरो के बीच हादसे में मारे गये 14 लोगों के परिजनों से मिलने बुधवार को अधिकारियों का दल कोड़ी गांव पहुंचा. दल में उपायुक्त ए दोड्डे, एसपी एम तमिल वाणन समेत अन्य अधिकारी शामिल थे. उपायुक्त ने मुख्यमंत्री द्वारा घोषित मुआवजे की राशि के रूप में […]

भदानीनगर : भुरकुंडा स्टेशन के पास हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस व बोलेरो के बीच हादसे में मारे गये 14 लोगों के परिजनों से मिलने बुधवार को अधिकारियों का दल कोड़ी गांव पहुंचा. दल में उपायुक्त ए दोड्डे, एसपी एम तमिल वाणन समेत अन्य अधिकारी शामिल थे. उपायुक्त ने मुख्यमंत्री द्वारा घोषित मुआवजे की राशि के रूप में परिजन बिगल ठाकुर, राजू ठाकुर की पत्नी अन्नु देवी व बिगल ठाकुर के दामाद घनश्याम ठाकुर को एक-एक लाख रुपये के चेक प्रदान किये. बताया गया कि सभी मृतकों को एक-एक लाख की मुआवजा राशि दी जानी है.
शेष मुआवजा राशि शीघ्र ही दे दी जायेगी. अधिकारियों ने परिजनों की पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी ली. पूरे घटनाक्रम की भी जानकारी ली.
बसंती ने डीसी से लगायी गुहार : मौके पर मृतक सरयू ठाकुर की सास बसंती देवी ने उपायुक्त के समक्ष कहा कि मेरे दो पुत्र की मौत काफी पहले हादसे में हो गयी थी. मात्र एक बेटी बची थी. उसकी भी मौत रेल हादसे में हो गयी. इसी हादसे में दामाद भी चल बसा. अब जिंदगी कैसे चलेगी. घर में विधवा बहू है और उसके तीन-चार छोटे बच्चे हैं. उपायुक्त ने बसंती देवी को पेंशन का लाभ दिलाने के लिए हजारीबाग उपायुक्त से बात करने का आश्वासन दिया. हेमलाल ठाकुर ने बताया कि कोड़ी गांव में उसके सैलून दुकान के बगल में सरकारी जमीन है. हेमलाल ने रोजगार के लिए इस जमीन की बंदोबस्ती करने का आग्रह किया.
इस पर उपायुक्त ने आवश्यक कदम उठाने की बात कही. मौके पर बीडीओ, सीओ समेत विभिन्न थानों के प्रभारी के अलावा भाजपा नेता सुमन सिंह, नारायण चंद्र भौमिक, कांग्रेसी नेता राजकिशोर पांडेय, दर्शन गंझू, भुवनेश्वर ठाकुर, मुखिया कोमिला देवी, अर्जुन बेदिया, कृष्णा बेदिया, रामवृक्ष करमाली, देवलाल मुंडा, बीरबल बेदिया, आजाद अंसारी, प्रेमनाथ साहू, जगतार सिंह, अशोक ठाकुर, प्रदीप साव, धनंजय सिंह आदि ग्रामीण मौजूद थे.
मुआवजा देने की मांग : भुरकुंडा. रेल हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष बबीता सिंह ने झारखंड सरकार से की है. बबीता ने कहा कि हमारी पार्टी परिजनों के साथ है. कहा कि पार्टी द्वारा रेल मंत्रालय से भी मुआवजे की मांग की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें