Advertisement
मुखिया के घर मिला चोरी का सोलर प्लेट
तरहसी(पलामू) : तरहसी थाना क्षेत्र के उदयपुरा वन पंचायत के पंचायत सचिवालय से चोरी की गयी सोलर प्लेट मुखिया रविंद्रनाथ पासवान के घर से बरामद किया गया है. थाना प्रभारी विजयचंद्र चौधरी ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाया. इस क्रम में सोलर प्लेट बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि अगस्त […]
तरहसी(पलामू) : तरहसी थाना क्षेत्र के उदयपुरा वन पंचायत के पंचायत सचिवालय से चोरी की गयी सोलर प्लेट मुखिया रविंद्रनाथ पासवान के घर से बरामद किया गया है. थाना प्रभारी विजयचंद्र चौधरी ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाया. इस क्रम में सोलर प्लेट बरामद किया गया.
बताया जा रहा है कि अगस्त 2014 में पंचायत सचिवालय से पांच सोलर प्लेट की चोरी हुई थी. इस संबंध में ततकालीन पंचायत सेवक प्रयाग साव ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
पुलिस सोलर प्लेट के चोर को पकड़ने में अब तक असफल रही थी. बीती रात सेलारी पंचायत के पंचायत सचिवालय से सात सोलर प्लेट, इनवर्टर, बैट्री आदि की चोरी हो गयी. इस संबंध सेलारी पंचायत के पंचायत सेवक प्रयाग साव ने तरहसी थाना में मामला दर्ज कराया था, जिसके आलोक में पुलिस अज्ञात चोरो के खिलाफ छापामारी कर रही थी. इसी क्रम में किसी ने पुलिस को यह सूचना दी कि मुखिया रविंद्रनाथ पासवान के घर में सोलर प्लेट है.
जब घर में छापामारी की गयी, तो पांच सोलर प्लेट बरामद किया गया. जब इस संबंध में मुखिया से पूछा गया तो पहले मुखिया ने यह बताया कि बीडीओ साहब द्वारा सोलर प्लेट उसे दिया गया है. फिर बाद में वह अपने इस बात से मुकर गया, उसने कहा कि पंचायत सेवक प्रयाग साव ने उसे सोलर प्लेट दिया था, ताकि उसे सुरक्षित रख सके. लेकिन जब पंचायत सेवक प्रयाग साव से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जब अज्ञात चोरों के खिलाफ सोलर प्लेट की चोरी का मामला दर्ज कराया है, तो मुखिया को सोलर प्लेट देने का सवाल ही नहीं उठता है.
मुखिया झूठ बोल रहे हैं. सभी मामले की छानबीन में पुलिस जुट गयी है. पुलिस यह जांच कर रही है कि मामला आखिर क्या है. बीती रात सेलारी पंचायत सचिवालय परिसर से हुई चोरी की सोलर प्लेट मुखिया के घर में है या पूर्व में उदयपुरा वन पंचायत सचिवालय से हुई चोरी की सोलर प्लेट. थाना प्रभारी श्री चौधरी ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement