20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेना में क्वालिटी से समझौता नहीं : कमांडेंट

सेना में क्वालिटी से समझौता नहीं : कमांडेंटÀ 12 दिसंबर को होनेवाली पासिंगआउट परेड से पहले आयोजित हुआ कमांडेंट अवार्ड समारोह À 11 दिसंबर को मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले में सेना के जवान दिखायेंगे हैरतअंगेज करतबसंवाददाता, गयासेना में क्वालिटी से कोई समझौता नहीं होता. जो काबिल है, जिसने हर क्षेत्र में क्वालिफाइ किया है, उसके लिए […]

सेना में क्वालिटी से समझौता नहीं : कमांडेंटÀ 12 दिसंबर को होनेवाली पासिंगआउट परेड से पहले आयोजित हुआ कमांडेंट अवार्ड समारोह À 11 दिसंबर को मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले में सेना के जवान दिखायेंगे हैरतअंगेज करतबसंवाददाता, गयासेना में क्वालिटी से कोई समझौता नहीं होता. जो काबिल है, जिसने हर क्षेत्र में क्वालिफाइ किया है, उसके लिए जगह है. ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) गया में फिलहाल 400 जेंटलमैन कैडेट्स ट्रेनिंग पा सकते हैं, लेकिन सीटें खाली रह जा रही हैं. इसकी खास वजह क्वालिटी के साथ समझौता नहीं करना ही है. ये बातें ओटीए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल विनोद वशिष्ठ (विशिष्ट सेवा मेडल) ने कहीं. वह ओटीए में शनिवार यानी 12 दिसंबर को होनेवाली पासिंगआउट परेड से पहले बुधवार को कमांडेंट अवार्ड समारोह के दौरान मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रहे थे.कमांडेंट ने कहा कि गया में सेना के अधिकारियों की तीसरी ट्रेनिंग एकेडमी है. इसे अंतरराष्ट्रीय दर्जा प्राप्त ट्रेनिंग एकेडमी बनाने की दिशा में कार्य चल रहा है. करीब 1200 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर काम किया जाना है. प्रोजेक्ट बन कर तैयार है. सिर्फ रक्षा मंत्रालय से स्वीकृति मिलनी बाकी है. स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पासिंगआउट परेड की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले होना है. समारोह के मुख्य अतिथि सेना के वेस्ट इन कमांड के कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल केजे सिंह होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें