कार्यशाला 12 दिसंबर को जमालपुर : आगामी 12 दिसंबर को पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल में चिकित्सा विभाग के मिनिस्ट्रयल स्टाफ का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होगा. उक्त जानकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके रक्षित ने दी. उन्होंने बताया कि इसमें पूर्व रेलवे के हावड़ा, सियालदह, कांचड़ापारा, लिलुआ, मालदह, मेट्रो रेल तथा सीएमडी कार्यालय के प्रतिनिधि शामिल होंगे. दो विशेषज्ञों द्वारा मेडिकल विभाग के कार्यालयों की कार्य पद्धतियों को लेकर विस्तृत जानकारी दी जायेगी. —————————-नाले का पानी जाम जमालपुर : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 जुबली वेल हनुमान मंदिर के पीछे नाला के टूटने के कारण उसमें पिछले एक महीने से पानी जाम हो गया है. स्थानीय निवासी पन्ना लाल अग्रवाल, अणु प्रिया, अरविंद आनंद, मुकुंद नारायण सिंह, जे चेसनी, उदय चौरसिया एवं चांदनी देवी सहित अन्य ने कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर नाले की सफाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि पानी का बहाव बंद होने के कारण नाली का गंदा पानी लगभग पंद्रह दिनों से उनके घर में प्रवेश कर गया है. जिसके बदबू से लोग परेशान हैं. —————————-डीडीसी ने किया निरीक्षण जमालपुर : उपविकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय जमालपुर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मनरेगा एवं इंदिरा आवास के कार्य प्रगति पर गहरा असंतोष प्रकट किया. साथ ही रोकड़ पंजी अद्यतन नहीं पाकर उन्होंने इंदिरा आवास की पर्यवेक्षिका एवं रोकड़ पाल को कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कोताही बरतने वालों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इंदिरा आवास की पर्यवेक्षिका को उन्होंने एक सप्ताह के अंदर लाभुकों को बकाये का भुगतान सुनिश्चित कराने को कहा. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक कुमार प्रभाकर, अंचलाधिकारी मुमताज अहमद सहित प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद थे.
कार्यशाला 12 दिसंबर को
कार्यशाला 12 दिसंबर को जमालपुर : आगामी 12 दिसंबर को पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल में चिकित्सा विभाग के मिनिस्ट्रयल स्टाफ का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होगा. उक्त जानकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके रक्षित ने दी. उन्होंने बताया कि इसमें पूर्व रेलवे के हावड़ा, सियालदह, कांचड़ापारा, लिलुआ, मालदह, मेट्रो रेल तथा सीएमडी कार्यालय के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement