निर्दोषों को झूठे केस में फंसा रही पुलिस (मनमोहन 8 से 12)- डकैतीकांड में जेल भेजे गये युवकाें की गिरफ्तारी के विराेध में झामुमाे का प्रदर्शन- …ताे सीएम आवास के सामने देंगे धरना : बाबर खानउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरसात दिसंबर को डकैती की याेजना बनाने के आराेप में गिरफ्तार पांच आराेपियाें पर पुलिस द्वारा झूठा केस करने का आरोप लगाते हुए झामुमाे ने बुधवार काे मानगाे थाने का घेराव व प्रदर्शन किया. बाबर खान के नेतृत्व में प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमंडल ने डीएसपी से मिलकर ज्ञापन साैंपा. डीएसपी केएन मिश्रा ने उचित जांच का भराेसा दिया. प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती थाना के पास की गयी थी. बाबर खान ने कहा कि इस मामले में गुुरुवार काे एसएसपी से मिलकर उचित कार्रवाई की मांग करेंगे. इसके बाद भी न्याय नहीं मिला, ताे मुख्यमंत्री के शहर आने पर एग्रिकाे स्थित आवास के समक्ष धरना देकर घटना की जानकारी देंगे. ज्ञात हो कि सात दिसंबर काे मानगाे पुलिस ने गांधी मैदान पानी टंकी के पास से डकैती की याेजना बनाते पांच लाेगाें काे गिरफ्तार किया था. झामुमाे ने इसका विराेध जताया था कि गिरफ्तार एक युवक काे पुलिस ने पूछताछ के लिए 3 दिसंबर काे हिरासत में लिया था. इस मामले की जानकारी न केवल थाना काे लिखित रूप में दी गयी, बल्कि स्थानीय समाचार पत्राें में भी उसे हिरासत में लिये जाने की खबर प्रकाशित हुई. प्रदर्शन में प्रमाेद लाल, लालटू महताे, कमलजीत काैर गिल, अजय रजक, गुरमीत सिंह गिल, कालू गाेराई, विनाेद डे, अरुण कुमार, माेहम्मद सफदर, माेहम्मद शाैकत,गाेपाल महताे, ब्रजेश पांडेय, दिनेश पांडेय, हरि शंकर प्रसाद, माेहम्मद मुख्तार, छाेटू रजक, रीता शर्मा, रेहान मुमताज, माेहम्मद नासिर, जुगल प्रसाद, कृपाल सिंह, सनाेज सिंह, सतीश सिंह के सहित स्थानीय लाेग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
नर्दिोषों को झूठे केस में फंसा रही पुलिस (मनमोहन 8 से 12)
निर्दोषों को झूठे केस में फंसा रही पुलिस (मनमोहन 8 से 12)- डकैतीकांड में जेल भेजे गये युवकाें की गिरफ्तारी के विराेध में झामुमाे का प्रदर्शन- …ताे सीएम आवास के सामने देंगे धरना : बाबर खानउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरसात दिसंबर को डकैती की याेजना बनाने के आराेप में गिरफ्तार पांच आराेपियाें पर पुलिस द्वारा झूठा केस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement