17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्सपायर दवा बेचने वाला गिरफ्तार

एक्सपायर दवा बेचने वाला गिरफ्तारस्वास्थ्य विभाग के अभियान के क्रम में हुई छापेमारीएक्सपायरी दवा बेचते धराया दुकानदारतुरकी के सुनील मेडिकल स्टोर में चलता था गोरख धंधादो पर एफआइआर, एक फरारवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरअमानक दवा बेचने वालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाये गये अभियान के क्रम में बुधवार को तुरकी से एक दवा व्यवसायी […]

एक्सपायर दवा बेचने वाला गिरफ्तारस्वास्थ्य विभाग के अभियान के क्रम में हुई छापेमारीएक्सपायरी दवा बेचते धराया दुकानदारतुरकी के सुनील मेडिकल स्टोर में चलता था गोरख धंधादो पर एफआइआर, एक फरारवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरअमानक दवा बेचने वालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाये गये अभियान के क्रम में बुधवार को तुरकी से एक दवा व्यवसायी को गिरफ्तार किया गया. हालांकि एक मौके से ही फरार हो गया. विभाग की जांच टीम को जानकारी मिली थी कि तुरकी के छाजन कोठी स्थित पुल चौक के समीप सुनील मेडिकल स्टोर्स में एक्सपायरी दवा बेची जाती है. सूचना पर टीम ने दुकान व प्रोपराइटर अर्जुन साह व सुनील कुमार के कुढ़नी के बेलौर गांव स्थित घर पर छापेमारी की. इसमें भारी मात्रा में एक्सपायरी व सैंपल की दवाएं मिलीं. दुकान पर छापेमारी के क्रम में अर्जुन साह को गिरफ्तार किया गया, जबकि सुनील कुमार फरार हो गया. दोनों के खिलाफ तुरकी ओपी में विभाग की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जांच टीम में अनुज्ञापन पदाधिकारी जावेदुल हक, नजीमुल रहमान, ड्रग इंस्पेक्टर ललन कुमार सिन्हा, वसीम अख्तर व रईस आलम शामिल थे.बोर्ड लगा कर करता था प्रैक्टिसदोनों आरोपित दुकान में बोर्ड लगा कर प्रैक्टिस करता था. जबकि उसके पास इसकी कोई डग्री नहीं थी. दुकान का लाइसेंस भी नहीं था. ड्रग इंस्पेक्टर ललन कुमार ने कहा कि आरोपित की दुकान व घर से 130 पैकेट एक्सपायरी दवा मिली है. सभी को सील कर दिया गया है. दवाओं में से छह सैंपल भी लिये गये हैं, जिसकी जांच करायी जायेगी……………………………………………………………..मानक के अनुसार नहीं चल रहीं दुकानेंजिले में मानक के अनुसार दवा दुकानें नहीं चल रही हैं. विभाग की माने तो जिले में महज 1100 दवा की दुकाने हैं, जबकि दवा दुकानों की संख्या दस हजार से भी अधिक होगी. इसका आंकड़ा भी विभाग के पास नहीं है. जब कहीं से कोई शिकायत मिलती है तो टीम उसकी जांच करती है. बगैर लाइसेंसी दुकानों में दवा का रख रखाव ठीक से नहीं होता. कुछ दुकानों से तो एक्सपायरी दवाएं भी बेच दी जाती है.दवा दुकानों के लिए बने मानक- दवा दुकान के लिए फार्मासिस्ट लाइसेंस का जरूरी- दुकान में फ्रिज होना अनिवार्य- क्रय-विक्रय का कैश मेमो अद्यतन – सीएसटी व बीएसटी का लाइसेंस- एक्सपायर दवा को अलग रखा जाना- प्रत्येक ग्राहक को दवाओं का बिल दिया जाना- कैश मेमो पर डॉक्टर का नाम जरूरी- वैक्सीनेशन की दवाएं फ्रिज में रखा जाना- दवाओं को शीशे के पैक में रखना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें