बेतिया में शव जलाने के विवाद में फायरिंग, रोड़ेबाजी में 90 घायलकाबू में हालात – मंगलवार की शाम शुरू हुआ विवाद बुधवार की सुबह भड़का- परंपरागत हथियारों से लैश लोगों ने जमकर की तोड़फोड़ – रात भर गांव में डटे रहे डीएम-एसपी, काबू में हुये हालात – शव जलाने के दौरान रोड़ेबाजी के बाद बिगड़ी स्थिति – आयुक्त समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर, कई घरों को नुकसान- एक स्कूल को भी बनाया गया निशाना, मौके पर पुलिस की तैनाती- क्षतिग्रस्त घरों व स्कूल का किया गया आकलन, मिलेगा मुआवजाफोटो बेतिया: 26, 27, 32, 33————————प्रतिनिधि, योगापट्टी/बेतिया योगापट्टी के बकुचिया में शव जलाने को लेकर दो गुटों में हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया. इस दौरान दोनों गुटों की ओर से रोड़ेबाजी की गयी, जिसमें 90 लोग जख्मी हो गये हैं. उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि एक गुट ने इस दौरान फायरिंग भी की. प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद समेत सभी अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं. स्थिति शांतिपूर्ण हैं. विवाद मंगलवार की शाम को शुरू हुआ था, जो बुधवार की सुबह और बढ़ गया. इस दौरान कई घरों में तोड़फोड़ कर दी गयी. एक स्कूल को भी नुकसान पहुंचाया गया. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम एक युवक के शव को जलाने के लिए लोग श्मशान पहुंचे. इसी दौरान दूसरे गुट के लोग आये और कहने लगे कि शव वहां पर नहीं जलाना है. इसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी, तो एएसपी राजेश कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाया और शव को सड़क के पास जलाने के लिए राजी कर लिया. शव का दाह-संस्कार हो रहा था. इसी दौरान दूसरे गुट की ओर से रोड़ेबाजी कर दी गयी, जिससे हालात बिगड़ गये. जवाबी कार्रवाई करते हुए शव के अंतिम संस्कार में पहुंचे लोगों ने भी रोड़ेबाजी शुरू कर दी. हालांकि, कुछ देर में स्थिति सामान्य हो गयी. बताया जाता है कि एक गुट के लोग श्मशान में चहारदीवारी खड़ी करने की तैयारी करने लगे. रात के समय ही काम शुरू कर दिया, लेकिन रात में डीएम व एसपी के मौके पर पहुंचे और दोनों की ओर से आश्वासन दिया गया कि आप लोगों की जो मांग है, उसे सबके सामने रखें, तभी काम आगे बढ़ाएं. बताया जाता है कि इसके बाद शांति हो गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय भले ही शांति थी, लेकिन दोनों गुटों के लोगों के बीच गुस्सा था, जो बुधवार की सुबह फूटा. सुबह लगभग सात बजे के आसपास ही एक गुट के लोगों ने स्कूल को नुकसान पहुंचाया. इसके बाद बात बढ़ गयी और दोनों ओर से परंपरागत हथियारों से लैस लोग सड़कों पर आ गये. एक-दूसरे पर पथराव करने लगे. इस दौरान कई घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. बताया जाता है कि एक गुट की ओर से हवाई फायरिंग भी की गयी. इधर, सूचना मिलते ही आयुक्त, आइजी व डीआइजी भी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों की पहल पर स्थिति सामान्य हुई. बताया जाता है कि रोड़ेबाजी के दौरान लोगों की पिटाई भी की गयी. इस दौरान महिलाओं व बच्चों को भी निशाना बनाया गया. तनाव को देखते हुए डीएम लोकेश कुमार सिंह, एसपी विनय कुमार पूरी रात प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ डटे रहे. डीआइजी चंपारण रेंज गोपाल प्रसाद भी रात में सुबह मौके पर पहुंच मामले का जायजा लिया. आइजी पारस नाथ बुधवार की सुबह 11.30 बजे मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. दोपहर 2.45 बजे तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त अतुल प्रसाद भी मच्छरगांवा पहुंचे और मामले का जायजा लिया.बॉक्स—बंद रहा बाजार, नहीं खुले स्कूल तनाव को देखते हुये इलाके में बुधवार को पूरे दिन दुकान बंद रही. इलाके के लोग घरों से बाहर नहीं निकले. स्कूल-कॉलेज भी बंद रहे. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील है. कहीं भी दो से अधिक लोग को इकट्ठा नहीं होने दिया जा रहा है. डीएम ने बताया कि क्षति का आकलन किया गया है. पक्का मकान क्षतिग्रस्त होने पर एक लाख व फूस के मकान क्षतिग्रस्त होने पर 50 हजार रुपये मुआवजा दिया जायेगा. कोटस्थिति शांतिपूर्ण अभी स्थिति शांतिपूर्ण हैं. दो गुटों की भिड़ंत के दौरान जो क्षति हुई है, उसका प्रशासन की ओर से आकलन कर लिया गया है. सभी पीड़ितों को मुआवजा दिया जायेगा. मैं खुद आइजी व डीआइजी के साथ मौके पर कैंप कर रहा हूं. अतुल प्रसाद, प्रमंडलीय आयुक्त, तिरहुत
बेतिया में शव जलाने के विवाद में फायरिंग, रोड़ेबाजी में 90 घायल
बेतिया में शव जलाने के विवाद में फायरिंग, रोड़ेबाजी में 90 घायलकाबू में हालात – मंगलवार की शाम शुरू हुआ विवाद बुधवार की सुबह भड़का- परंपरागत हथियारों से लैश लोगों ने जमकर की तोड़फोड़ – रात भर गांव में डटे रहे डीएम-एसपी, काबू में हुये हालात – शव जलाने के दौरान रोड़ेबाजी के बाद बिगड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement