13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ बीडी शर्मा की मौत पर नवादा आश्रम में मातम

डाॅ बीडी शर्मा की मौत पर नवादा आश्रम में मातम ज्ञान के भंडार थे शर्मा : मंत्री उनकी जीवनी प्रेरणादायक :पूर्व विधान सभा अध्यक्ष शोक एवं संकल्प सभा का हुआ आयोजन फोटो 03 जहानाबाद. जन मुक्ति आंदोलन से जुड़े एक और जुझारू साथी डाॅ बीडी शर्मा की मौत से मर्माहत साथियों ने नवादा आश्रम में […]

डाॅ बीडी शर्मा की मौत पर नवादा आश्रम में मातम ज्ञान के भंडार थे शर्मा : मंत्री उनकी जीवनी प्रेरणादायक :पूर्व विधान सभा अध्यक्ष शोक एवं संकल्प सभा का हुआ आयोजन फोटो 03 जहानाबाद. जन मुक्ति आंदोलन से जुड़े एक और जुझारू साथी डाॅ बीडी शर्मा की मौत से मर्माहत साथियों ने नवादा आश्रम में एक शोक एवं संकल्प सभा का आयोजन किया. 1956 बैच के आइएएस अधिकारी रहे बीडी शर्मा का संपूर्ण जीवन गरीब -गुरबों की भलाई में गुजरा. जैसे ही साथियों के बीच उनकी आकस्मिक मौत की खबर आयी शोक की लहर फैल गयी.आश्रम में एक संकल्प सभा का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता हरिलाल यादव ने की. सभा में पहुंचे माननीय मंत्री कृष्णनंदन शर्मा और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने भी हिस्सा लिया. सभी ने समेकित स्वर से बी डी शर्मा को ज्ञान का भंडार बताते हुए उनकी जीवनी से प्रेरणा लेने का संकल्प लेने की बात कही. संयोजक हरिलाल ने बताया कि संवैधानिक पद पर रहते हुए भी वे सरकार से गरीबों की लड़ाई लड़ते रहे.बाद के दिनों में भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा देकर भारत जन आंदोलन का निर्माण किया. वे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे. वक्ताओं में पुष्पेंदु ,संत प्रसाद ,विंदेश्वर पासवान, परमहंस राम, सुरेश यादव समेत कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें