पीड़ित परिवार से मिल श्रम मंत्री व विधायक ने कहासरकार गंभीर, जल्द मिलेगी मुआवजा राशि दोनों बेटियों का केजीएवी में होगा नामांकनघायल बच्ची का निजी अस्पताल में होगा इलाजफोटो 9772,9773,9775प्रतिनिधि, देवघर(देवीपुर)बुधवार को श्रम मंत्री राज पलिवार व विधायक नारायण दास थाना क्षेत्र पथरचपटी आम्हाटिल्हा स्थित ट्रेन हादसे के पीड़ित परिवार से मिले. घर के बुजुर्ग 70 वर्षीय बुजुर्ग नीलकंठ मंडल से मिल संवेदना जतायी. मंत्री व विधायक से मिलते ही नीलकंठ फूट-फूट कर रोने लगे. श्रम मंत्री व विधायक ने नीलकंठ को पांच हजार रूपये सहायता राशि दी व आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा तीन लाख रुपये का आर्थिक सहयोग दिया जायेगा. घटना में घायल एक पोती लक्ष्मी कुमारी के बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में इलाज कराया जाएगा. अन्य दो पोतियों नेहा कुमारी व नंदिनी कुमारी का नामांकन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में करवाया जाएगा. नीलकंठ मंडल को वृद्धा पेंशन भी दिया जाएगा. मंत्री ने कहा कि सरकार इस घटना के प्रति काफी गंभीर है व शीघ्र ही मुआवजा राशि दिलाया जायेगा. मौजूद लोगों द्वारा पीड़ित परिवार को इंदिरा आवास मुहैया कराने का आग्रह करने पर मंत्री ने कहा कि इंदिरा आवास में बीपीएल की प्रक्रिया है. लेकिन आगामी वित्तीय वर्ष में बिना बीपीएल के भी लाभुकों को आवास दिया जाएगा. मौके पर मनोज राय, जवाहर तिवारी, कांशी यादव, नुनमणि सिंह, बबलू सिंह, पप्पु दास, प्रकाश मंडल, अरूण झा आदि थे. फुट ओवर ब्रिज निर्माण की उठी मांगग्रामीणों ने कहा कि पांच वर्ष से शंकरपुर हाॅल्ट में फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ है. लेकिन, अब ओवर ब्रीज बनकर पूरा पूरा नहीं हुआ है. जिस कारण लोगों को प्लेटफॉर्म पार करने में परेशानी होती है. ओवर ब्रिज पूरा नहीं होने के कारण ही यात्री दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं. विधायक ने कहा कि जल्द ही केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिख कर जानकारी देंगे व जल्द से जल्द ओवर ब्रिज पूरा कर चालू करने की मांग रखेंगे. स्थानीय लोगों ने भी सुनाई पीड़ामंत्री व विधायक के आने पर स्थानीय लोगों ने भी अपनी पीड़ा सुनाई व सरकारी लाभ दिलाने की मांग करने लगे. एक विधवा महिला ने कहा कि पांच साल पूर्व ही उनके पति का निधन हो गया है, तीन बच्चे भी हैं. पेंशन भी नहीं मिल रहा है, बच्चों का गुजारा करना मुश्किल हो गया है. इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि उन्हें पेंशन दिलाने के साथ साथ बच्चों का भी नामांकन कराया जायेगा.
????? ?????, ???? ?????? ?????? ????
पीड़ित परिवार से मिल श्रम मंत्री व विधायक ने कहासरकार गंभीर, जल्द मिलेगी मुआवजा राशि दोनों बेटियों का केजीएवी में होगा नामांकनघायल बच्ची का निजी अस्पताल में होगा इलाजफोटो 9772,9773,9775प्रतिनिधि, देवघर(देवीपुर)बुधवार को श्रम मंत्री राज पलिवार व विधायक नारायण दास थाना क्षेत्र पथरचपटी आम्हाटिल्हा स्थित ट्रेन हादसे के पीड़ित परिवार से मिले. घर के बुजुर्ग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement