एक सप्ताह के अंदर करें डीजल अनुदान का वितरण : डीएम डीएम ने बैंकर्स व पदाधिकारियों के साथ बैठक में दिये निर्देश प्रतिनिधि, भभुआ (नगर)समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने बैंकर्स व जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीएम ने जिले में चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. खरीफ फसल के लिए दिये जानेवाले डीजल अनुदान पर डीएम ने सभी प्रखंडों के बीइओ के साथ बिंदुवार समीक्षा की और निर्देश देते हुए कहा कि बैंक एक सप्ताह के अंदर डीजल अनुदान की राशि किसानों के खाते में भेजे. इस कार्य में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत मिलनेवाली राशि का जिक्र करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि इस योजना की राशि एक जनवरी 2016 से लाभुकों के खाते मेें देने का प्रावधान है. इसके लिए सभी प्रखंडों में शिविर लगा कर लाभुकों का खाता खोला जाये. डीएम ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत बैंकों को अधिक से अधिक आवेदनों का निष्पादन करने की बात कही. डीएम ने कहा कि जो बैंक सुविधा उपलब्ध कराये, उन्हीं से काम करवाया जाये. साथ ही उन्होंने 12 दिसंबर को व्यवहार न्यायालय में आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकों से संबंधी विभिन्न मामलों के निष्पादन के संबंध में चर्चा की व अधिक से अधिक सुलहनीय मामलों का निबटारा राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराने को कहा. डीएम ने जिले में चल रही अन्य कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की भी जानकारी ली. उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि निचले पायदान पर रहनेवाले हर व्यक्ति का विकास व योजनाओं का लाभ देना है. गरीबों तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचे. बैठक में डीडीसी सुनील कुमार, अपर समाहर्ता प्रदीप कुमार, एलडीएम रत्नाकर झा, डीएओ भरत सिंह, योजना पदाधिकारी, मुकेश कुमार व सभी प्रखंडों के बीडीओ मौजूद थे……………………फोटो…………..4. बैठक करते डीएम……………………………………
BREAKING NEWS
एक सप्ताह के अंदर करें डीजल अनुदान का वितरण : डीएम
एक सप्ताह के अंदर करें डीजल अनुदान का वितरण : डीएम डीएम ने बैंकर्स व पदाधिकारियों के साथ बैठक में दिये निर्देश प्रतिनिधि, भभुआ (नगर)समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने बैंकर्स व जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीएम ने जिले में चल रही योजनाओं की प्रगति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement