चेहरा पहचानो का विजेता बता 25 हजार ठगे- पलामू से सफारी लेने टेल्को गेट पहुंचा विश्वजीत- एसएसपी कार्यालय में पहुंचकर दी जानकारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरचेहरा पहचानो इनाम पाओ प्रतियोगिता का विजेता बताकर पलामू के विश्वजीत कुमार से 25 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी. बुधवार की सुबह जमशेदपुर स्थित टाटा मोटर्स गेट पर सफारी (गाड़ी) लेने पहुंचे विश्वजीत को यहां आकर पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है. इसके बाद विश्वजीत ने एसएसपी कार्यालय में घटना की जानकारी दी. वहां उसे पलामू में मामला दर्ज कराने की सलाह दी गयी. विश्वजीत ने बताया कि अक्तूबर में उसने चेहरा पहचानो प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. 30 नवंबर को उसके मोबाइल पर कॉल आया कि वह प्रतियोगिता जीत गये हैं. उन्हें इनाम में टाटा सफारी गाड़ी मिलेगी. इसके लिए उन्हें कुछ टैक्स व दस्तावेज प्रक्रिया पूरी करने के लिए एसबीआइ के खाता में 25 हजार रुपये जमा करने होंगे. विश्वजीत ने खाते में 25 हजार रुपये जमा करा दिया. सात दिसंबर को फोन आया कि जमशेदपुर के टेल्को गेट पर जाकर गाड़ी ले लें. इसके पहले 7 हजार रुपये और जमा करने होंगे. उन्होंने सफारी मिलने के बाद सात हजार रुपये देने की बात कही. बुधवार को जमशेदपुर से उन्होंने मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, तो किसी ने फोन रिसीव नहीं किया.
Advertisement
चेहरा पहचानो का विजेता बता 25 हजार ठगे
चेहरा पहचानो का विजेता बता 25 हजार ठगे- पलामू से सफारी लेने टेल्को गेट पहुंचा विश्वजीत- एसएसपी कार्यालय में पहुंचकर दी जानकारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरचेहरा पहचानो इनाम पाओ प्रतियोगिता का विजेता बताकर पलामू के विश्वजीत कुमार से 25 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी. बुधवार की सुबह जमशेदपुर स्थित टाटा मोटर्स गेट पर सफारी (गाड़ी) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement