11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बैटल फोर बनारस” दिखायी जाएगी दुबई अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में

मुम्बई : निर्देशक कमल स्वरुप का विवादास्पद वृत्तचित्र ‘बैटल फोर बनारस’, जिसे फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने प्रमाणपत्र देने से मना कर दिया था, को 15वें दुबई फिल्मोत्सव में दिखाए जाने की संभावना है. यह डॉक्यूमेंटरी ‘सिनेमा ऑफ द वर्ल्ड’ खंड में दिखायी जाएगी जिसमें ‘बिग शोर्ट’ (ब्रैड पिट्, रयान गोसलिंग), ‘कनकसन विल स्मिथ और ‘स्पॉटलाइट’ […]

मुम्बई : निर्देशक कमल स्वरुप का विवादास्पद वृत्तचित्र ‘बैटल फोर बनारस’, जिसे फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने प्रमाणपत्र देने से मना कर दिया था, को 15वें दुबई फिल्मोत्सव में दिखाए जाने की संभावना है. यह डॉक्यूमेंटरी ‘सिनेमा ऑफ द वर्ल्ड’ खंड में दिखायी जाएगी जिसमें ‘बिग शोर्ट’ (ब्रैड पिट्, रयान गोसलिंग), ‘कनकसन विल स्मिथ और ‘स्पॉटलाइट’ (रचेल मैकएडम्स, माइकल किटोन, मार्क रफैलो) जैसी बॉलीवुड फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी. वृत्तचित्र के निर्माता मनु कुमारन ने कहा, ‘‘हम चाहते थे कि यह फिल्म एमएएमआई में दिखायी जाए लेकिन सेंसर बोर्ड ने अपने विवेक से इस फिल्म को भारत में दिखाने लायक नहीं माना.

” उन्होंने कहा, ‘‘हम बहुत रोमांचित हैं कि अंतत: दर्शक कमल स्वरुप की मेहनत को देख पायेंगे और हम उनकी प्रतिक्रिया जानने को उत्सुक हैं.” यह वृत्तचित्र नोबेल पुरस्कार विजेता एलियस केनेट्टी की पुस्तक ‘क्रॉउड्स एंड पावर’ से प्रेरित है. 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान महज 44 दिनों में फिल्मायी गयी इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस के चुनावी समर के रोमांच, पागलपन और शोर को पर्दे पर उकेरा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें