7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया समेत तीन पर प्राथमिकी

मुखिया समेत तीन पर प्राथमिकीडीडीसी के आदेश पर सिधवलिया थाने में दर्ज हुआ कांडजांच रिपोर्ट के बाद डीडीसी ने दिया था प्राथमिकी का आदेश पटना हाइकोर्ट के निर्देश पर हरकत में आया प्रशासनकार्रवाई : हसनपुर पंचायत में फर्जीवाड़ा कर मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर की गयी थी धांधलीप्रभात फॉलोअपसंवाददाता, गोपालगंजमनरेगा घोटाले में बरौली प्रखंड […]

मुखिया समेत तीन पर प्राथमिकीडीडीसी के आदेश पर सिधवलिया थाने में दर्ज हुआ कांडजांच रिपोर्ट के बाद डीडीसी ने दिया था प्राथमिकी का आदेश पटना हाइकोर्ट के निर्देश पर हरकत में आया प्रशासनकार्रवाई : हसनपुर पंचायत में फर्जीवाड़ा कर मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर की गयी थी धांधलीप्रभात फॉलोअपसंवाददाता, गोपालगंजमनरेगा घोटाले में बरौली प्रखंड की हसनपुर पंचायत के मुखिया समेत तीन लोगों पर सिधवलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी. यह प्राथमिकी डीडीसी सुनील कुमार के आदेश पर मनरेगा के पीओ के द्वारा दर्ज करायी गयी है. इसमें मुखिया उषा देवी, ग्रामीण लवलेश ठाकुर तथा सेवामुक्त पीआरएस को अभियुक्त बनाया गया है. पटना हाइकोर्ट में हसनपुर के रहनेवाले प्रत्युष कुमार तिवारी ने मनरेगा में घोटाले को लेकर रिट दाखिल किया था. हाइकोर्ट ने इस मामले में डीएम से रिपोर्ट तलब की. डीडीसी ने इस मामले की जांच के लिए बरौली के सीओ को निर्देश दिया. बरौली के सीओ ने 16 नवंबर को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी. सीओ की रिपोर्ट के बाद डीडीसी जीउत सिंह ने वरीय उपसमाहर्ता परमानंद प्रसाद तथा मनरेगा के एसडीओ आशुतोष कुमार ठाकुर की टीम गठित की. टीम ने जांच में आरोपों को सत्य पाते हुए अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंप दी.कहां मनरेगा में हुई धांधली केस 1- हरिहर सिंह एवं उनकी बहू प्रतिभा कुंवर के नाम पर 11 हजार 840 रुपये का भुगतान मजदूरी के रूप में किया गया है, जबकि जांच के दौरान हरिहर सिंह एवं उनकी बहू के द्वारा भुगतान लिये जाने से इनकार किया गया है. बहू आशा है. केस 2-हसनपुर पंचायत में अवयस्क किशोरों के नाम पर भी पीआरएस के द्वारा जॉब कार्ड निर्गत किया गया है. जांच के क्रम में कार्डधारियों ने कार्ड बनने एवं भुगतान लेने से इनकार किया है. केस 3- राकेश ठाकुर एवं लवलेश ठाकुर चंद्रमा ठाकुर के पुत्र हैं, जबकि चंद्रमा ठाकुर के दो पुत्र लवलेश ठाकुर एवं रविरंजन ठाकुर हैं. इनमें रविरंजन ठाकुर के नाम से जॉब कार्ड नहीं है, जबकि लवलेश ठाकुर के द्वारा 1497 एवं राकेश ठाकुर के द्वारा 1626 क्रमांक जॉब कार्ड निर्गत है, जिसमें 2080 रुपये में 1976 रुपये का भुगतान किया गया है. दोनों जॉब कार्डधारियों ने नहीं लेने की बात कही है.डीएम कर चुके हैं मुखिया को पदच्युत करने की अनुशंसा मुखिया को पदच्युत करने के लिए डीएम राहुल कुमार ने पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव को अनुशंसा की है. साथ ही सेवा मुक्त पीआरएस पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. डीडीसी ने 20 नवंबर को डीएम को रिपोर्ट भेजते हुए कहा है कि मनरेगा योजना में फर्जी कागजात का सृजन कर आपराधिक षड्यंत्र किया गया है. मुखिया उषा देवी को तत्काल पदच्युत करने एवं सेवा मुक्त पीआरएस लोकेश ठाकुर पर एफआइआर का आदेश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें