मास्को : रूस ने सीरिया में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के दांत खट्टे करने का पूरा मन बना लिया है. रुस ने आईएस को सबक सिखाने के लिए अब पनडुब्बी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. रक्षा मंत्री सर्गेइ शोइगु ने मंगलवार को कहा कि भूमध्य सागर स्थित एक पनडुब्बी से आईएस के खिलाफ सीरिया में पहली बार रूस ने मिसाइल से हमला किया है जिसमे उसे नुकसान हुआ है.
शोइगु ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि मिसाइल सीरिया के राका शहर में स्थित आईएस के दो मजबूत ठिकाने को निशाना बनाकर छोड़ा गया. कैलिबर नामक मिसाइल को पनडुब्बी रोस्तोव ऑन डॉन से दागा गया. उन्होंने कहा कि हमले में आईएस को खासा नुकसान हुआ है. उसके रणनीतिक ठिकाने, हथियार भंडार और तेल भंडार नष्ट हो गए हैं.
आपको बता दें कि पनडुब्बी से मिसाइल दागने की योजना के बारे रूस ने पहले ही इजरायल और अमेरिका को बता चुका है. शोइगु ने बताया कि रूसी वायु सेना ने तीन दिन पहले सीरिया में तीन सौ हवाई हमले किए थे जिसमें छह सौ से अधिक विभिन्न प्रकार के ठिकानों को निशाना बनाया गया था.