कंधार : तालिबान के चरमपंथियों ने मंगलवार को दक्षिणी अफगानिस्तान के शहर कंधार पर धावा बोल दिया जिसमें नौ लोगों के मारे जाने की खबर है. अधिकारियों का कहना है कि लडाई अभी चल रही है. कंधार के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता शमीम खपलवाक ने बताया, ‘‘चरमपंथी परिसर के पहले प्रवेश द्वार में घुसने में कामयाब रहे.”
कंधार में सेना के प्रवक्ता मोहम्मद मोहसिन सुल्तानी ने कहा कि हमलावर कितनी संख्या में थे, इस बारे में पता नहीं चल पाया है तथा अफगान सैनिकों की आतंकियों के साथ भीषण गोलीबारी चली. तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. यह हमला अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी के बुधवार को पाकिस्तान में एक क्षेत्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए जाने से एक दिन पहले हुआ है.