शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से प्रोन्नति का अनुमोदन कर दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार वित्त विभाग द्वारा पूर्व में ही सहमति दे दी गयी थी. कैबिनेट की मंजूरी मिलने से शिक्षकों में खुशी है.
संघ की जिला इकाई ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री समेत विभाग के अधिकारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है. संघ के पदाधिकारी द्वय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के 32 माह बाद कैबिनेट की मंजूरी मिली है. अब प्रोन्नति का रास्ता साफ हो गया है.