9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो और चाय बागान श्रमिकों की मौत

जलपाईगुड़ी. राज्य सरकार द्वारा अधिगृहीत रेडबैंक चाय बागान व डंकन ग्रुप के बागराकोट चाय बागान में फिर से एक-एक चाय श्रमिक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक, मृत श्रमिकों का नाम चिंतामणि उरांव (50) व बंझेन उरांव (78) है. चिंतामणि उरांव डुआर्स के बानारहाट स्थित बंद पड़े रेडबैंक चाय बागान के स्थायी श्रमिक […]

जलपाईगुड़ी. राज्य सरकार द्वारा अधिगृहीत रेडबैंक चाय बागान व डंकन ग्रुप के बागराकोट चाय बागान में फिर से एक-एक चाय श्रमिक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक, मृत श्रमिकों का नाम चिंतामणि उरांव (50) व बंझेन उरांव (78) है. चिंतामणि उरांव डुआर्स के बानारहाट स्थित बंद पड़े रेडबैंक चाय बागान के स्थायी श्रमिक थे, जबकि बंझेन उरांव बागराकोट चाय बागान में अपने कार्य से अवकाशप्राप्त हो चुकी थीं.

दोनों की मौत मंगलवार की सुबह अपने-अपने आवास पर ही हो गयी. चिंतामणि के परिवार का आरोप है कि पिछले कई दिनों से उनके बीमार रहने के बावजूद भी उन्हें किसी भी तरह की चिकित्सा सुविधा मुहैया नहीं करायी गयी.

वहीं बंझेन उरांव के बेटे शालाचन उरांव का कहना है कि पिछले कई वर्षों से मां की शारीरिक अवस्था खराब थी, बागान खुला रहने पर रुपये हाथ में रहने की वजह से इलाज चल रहा था, लेकिन बागान की दुर्दशा के बाद रुपये के अभाव में इलाज करा पाना काफी मुश्किल हो चला था. जिला स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि चिंतामणि की मौत हृदय रोग की वजह से हुई है, जबकि बागराकोट चाय बागान की बंझेन उरांव की मौत उम्र हो जाने की वजह से स्वाभाविक रूप से हुई है. बंद बागानों में भी में नियमित स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है. बागान सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस वर्ष रेडबैंक चाय बागान में 29 लोगों की मौत हुई है. मालूम हो कि वर्ष 2013 के बाद से ही रेडबैंक ग्रुप के तीन चाय बागान बंद पड़े हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें