13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम से खास तक फंसे रहे जाम में

पटना सिटी: उत्तर बिहार को जोड़नेवाली लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों के दबाव बने रहने से जाम का सिलसिला मंगलवार को भी रहा. स्थिति यह है कि जाम में आम व खास दोनों लोग परेशानी झेल रहे हैं. इधर , पुलिसवाले भी हलकान हैं कि जाम से कैसे मुक्ति मिले. रुक-रुक कर लग […]

पटना सिटी: उत्तर बिहार को जोड़नेवाली लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों के दबाव बने रहने से जाम का सिलसिला मंगलवार को भी रहा. स्थिति यह है कि जाम में आम व खास दोनों लोग परेशानी झेल रहे हैं. इधर , पुलिसवाले भी हलकान हैं कि जाम से कैसे मुक्ति मिले.

रुक-रुक कर लग रहे जाम की स्थिति दोपहर में कुछ ज्यादा ही गंभीर हो गयी. एक से लेकर पांच बजे तक वाहनों का दबाव अधिक होने की स्थिति में वाहन रेंग रहे थे. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने फिर मालवाहक वाहनों व ट्रकों को रोक कर यात्री वाहनों को आगे निकाला. तब थोड़ी राहत मिली.

दरअसल मामला यह है कि सोनुपर मेले को लेकर सेतु पर छोटे वाहनों का दबाव बढ़ गया है. इतना ही नहीं रही-सही कसर ओवरटेक व बेतरतीब परिचालन से पूरी हो जा रही थी. महात्मा गांधी सेतु के पाया संख्या 46 से 36 के बीच में पटना से हाजीपुर जानेवाले मार्ग पर परिचालन वन वे किया गया है. परिचालन वन वे होने की वजह से पटना से हाजीपुर जानेवाले वाहनों को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जाता है. इस वजह से रुक-रुक कर जाम की स्थिति बनी रहती है. जाम की स्थिति ऐसी थी कि हाजीपुर से पटना जानेवाले व पटना से हाजीपुर आनेवाले मार्ग पर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक जाम की स्थिति बरकरार थी.
कच्ची दरगाह से नंदलाल छपरा तक जाम : गांधी सेतु पर टूटी वाहनों की रफ्तार का असर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 पर भी दिखा. एनएच पर पूरब में जाम की स्थिति कच्ची दरगाह तक व पश्चिम में नंदलाल छपरा तक बनी थी. स्थिति यह थी कि जाम में फंसे दो वीआइपी को निकालने में पुलिसवालों के पसीने छूट गये. इस दौरान पटना-मसौढ़ी मार्ग पर भी वाहनों का परिचालन बाधित होता रहा.
तीन शिफ्टों में पुलिसकर्मी तैनात : जाम से निबटने के लिए तीन शिफ्टों में सेतु पर यातायात पुलिस के 50 जवान व पदाधिकारी तैनात हैं, जो पटना जिला की सीमा पर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी से लेकर पाया संख्या 36 तक शिफ्ट में ड्यूटी करते हैं. यातायात पुलिस और आलमगंज थाने के एक मोबाइल की व्यवस्था भी गांधी सेतु पर है ताकि जाम से निबटा जा सके. इसके अलावा एनएच व सेतु के जाम से निबटने के लिए अगमकुआं, दीदारगंज व बाइपास थाना की पुलिस भी लगी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें