11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडर 17 वर्ल्ड कप ट्रायल में भाग लेने के लिए खिलाड़ी रवाना

अंडर 17 वर्ल्ड कप ट्रायल में भाग लेने के लिए खिलाड़ी रवाना फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : ट्रायल में भाग लेते खिलाड़ी प्रतिनिधि , मुंगेर वर्ष 2017 में भारत में अंडर 17 फुटबॉल वर्ल्ड कप होना है. जिसके लिए भारतीय टीम का चयन किया जाना है. जिसके लिए अभी से ही फुटबॉल खिलाडि़यों का […]

अंडर 17 वर्ल्ड कप ट्रायल में भाग लेने के लिए खिलाड़ी रवाना फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : ट्रायल में भाग लेते खिलाड़ी प्रतिनिधि , मुंगेर वर्ष 2017 में भारत में अंडर 17 फुटबॉल वर्ल्ड कप होना है. जिसके लिए भारतीय टीम का चयन किया जाना है. जिसके लिए अभी से ही फुटबॉल खिलाडि़यों का चयन वर्ल्ड कप ट्रायल के लिए किया जाना लगा है. राज्य स्तरीय ट्रायल के लिए मुंगेर-भागलपुर प्रमंडल से संयुक्त रुप से खिलाडि़यों का चयन कर पटना के लिए रवाना किया गया. जो पटना में 9 दिसंबर से आयोजित ट्रायल शिविर में भाग लेंगे. विदित हो कि मुंगेर एवं भागलपुर प्रमंडल के संयुक्त रुप से खिलाडि़यों के चयन को लेकर बाल्मिकि मैदान शीतलपुर में दो दिनों से ट्रायल लिया जा रहा था. जिसमें दोनों प्रमंडलों के कई जिलों से 70 खिलाडि़यों ने भाग लिया. चयनकर्ताओं ने मंगलवार की सुबह 18 सदस्यीय टीम का चयन किया. जिसमें मुंगेर से मो. आफताब, मो. अबुजर, मो. शाहीद, मोहसीन रजा, सचिन कुमार, सन्नी कुमार, मो. नौशाद आलम, विक्रम कुमार मुरमुर, मो. फैसल, मो. मुसर्रफ, अभिषेक कुमार, भागलपुर से नावेद, जीतेंद्र हांसदा, अजय किस्कु, अनिल सौरेन, कन्हैया सौरेन, शलेंद्र पेसरा, राजेश किस्कु का चयन किया गया. मुंगेर के अभिषेक कुमार को कप्तान बनाया गया है. टीम कोच के रुप में भवेश कुमार एवं टीम मैनेजर सुनील वर्मा का चयन किया गया. चयन कमिटी में मुंगेर फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव रविंद्र प्रसाद सिंह, सतीश सिंह, मो. हैदर, मो. सलाम, मो. माहताब आलम, भवेश कुमार सिंह शामिल थे. टीम मंगलवार को राज्य स्तरीय ट्रायल में भाग लेने के लिए जमालपुर से ट्रेन से रवाना हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें