दानापुर-सगुना रोड पर 106 फ्लैट का नक्शा पासप्रधान सचिव ने की समीक्षा बैठक संवाददाता,पटना पटना नगर निगम, फुलवारीशरीफ, खगौल व दानापुर क्षेत्र में नक्शा पास होने लगा है. दानापुर नगर परिषद ने दानापुर-सगुना मोड़ पर 106 फ्लैटवाले अपार्टमेंट का नक्शा पारित कर दिया है. इस भवन का नक्शा जी प्लस 11 है. इसके ऊपरी तल पर स्वीमिंग पुल व जिमखाना भी तैयार किया जायेगा. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिन अमृत लाल मीणा ने मंगलवार को इन नगर निकायों में नक्शा पास करने को लेकर आनेवाली परेशानियों की समीक्षा की. श्री मीणा ने बताया कि पटना नगर निगम में भवन निर्माण को लेकर नक्शा पारित करने के लिए कुल 47 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें दो आवेदनों को स्वीकृति दे दी गयी. दो आवेदन पत्र विविध कारणों से अस्वीकृत कर दिये गये. शेष आवेदन पत्रों को नक्शा पारित करने की प्रक्रिया में डाल दी गयी है. पटना में सोये हुए इस सेक्टर को जगाने के लिए विभाग ने पहल की है. प्रधान सचिव ने बताया कि नक्शा पास करने में किसी बिल्डर को समस्या हो तो वह सीधे प्रधान सचिन से संपर्क कर सकता है. एक पखवाड़े बाद वह इसको लेकर फिर से समीक्षा करेंगे, साथ ही विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी भी बिल्डरों के साथ अलग से बैठक करेंगे. नगर परिषद फुलवारीशरीफ में एक जबकि नगर परिषद दानापुर में दो नक्शे पास किये गये. पुराने क्षेत्र खगौल में आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसे अविलंब पारित करने का निर्देश दिया गया.
BREAKING NEWS
दानापुर-सगुना रोड पर 106 फ्लैट का नक्शा पास
दानापुर-सगुना रोड पर 106 फ्लैट का नक्शा पासप्रधान सचिव ने की समीक्षा बैठक संवाददाता,पटना पटना नगर निगम, फुलवारीशरीफ, खगौल व दानापुर क्षेत्र में नक्शा पास होने लगा है. दानापुर नगर परिषद ने दानापुर-सगुना मोड़ पर 106 फ्लैटवाले अपार्टमेंट का नक्शा पारित कर दिया है. इस भवन का नक्शा जी प्लस 11 है. इसके ऊपरी तल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement