23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड सदस्य संघ की बैठक

वार्ड सदस्य संघ की बैठकमोतीपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को वार्ड सदस्य संघ की बैठक विनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें जनप्रतिनिधियों को मानदेय भुगतान नहीं किये जाने पर रोष जताया गया. पंचायत चुनाव लड़ने के लिये घर में शौचालय की अनिवार्यता को मौलिक अधिकारों का हनन बताया गया. मांगों को लेकर […]

वार्ड सदस्य संघ की बैठकमोतीपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को वार्ड सदस्य संघ की बैठक विनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें जनप्रतिनिधियों को मानदेय भुगतान नहीं किये जाने पर रोष जताया गया. पंचायत चुनाव लड़ने के लिये घर में शौचालय की अनिवार्यता को मौलिक अधिकारों का हनन बताया गया. मांगों को लेकर सीएम से मिलने का निर्णय लिया गया. समस्याओं का समाधान नहीं होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का निर्णय लिया गया. बैठक में सुदीश पासवान, भांकर राय, पूनम देवी, संगीता देवी, भांकर सहनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.मोतीपुर में डाक कर्मचारी के घर डकैती, बम विस्फोट कर फैलायी दहशतदो दर्जन की संख्या में आये अपराधियेां ने 25 हजार रुपये सहित एक लाख की संपत्ति लूटी गृहस्वामी, बच्चों को बनाया बंधक, विरोध करने पर महिला को पीटाप्रातिनिधि,मोतीपुरमोरसंडी गांव में सोमवार की देर रात नकाबपोश दो दर्जन डकैतोंं ने डाक कर्मचारी सुनील ठाकुर के घर को निशाना बनाया. श्री ठाकुर सहित घर के बच्चों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर मारपीट भी की. भागने के दौरान डकैतों ने बम विस्फोट कर दहशत फैला दिया. डकैतों ने 25 हजार नकद, 50 हजार के आभूषण, कीमती वस्त्र और बर्तन लूट ले गये.गृहस्वामी ने बताया कि सोमवार की रात करीब बारह बजे हथियारबंद डकैत पहुंचे. दीवार फांदकर अंदर घुसे एक अपराधी ने भीतर घुसकर दरवाजा खोल दिया. इसके बाद कई अपराधी भीतर घुस गये. खटपट होने पर नींद खुली तो डकैतों ने हथियार दिखाकर उन्हें व घर के पांच बच्चों को बंधक बना लिया. सभी नकाबपोश थे. उनकी उम्र 25-30 के आसपास थी. विरोध करने पर उनकी पत्नी प्रतिमा देवी को फट्ठा से मारकर जख्मी कर दिया. इसके बाद घर में रखे पच्चीस हजार रुपये सहित अन्य सामान लूट लिया. श्री ठाकुर ने बताया कि करीब आधा घंटा तक लूटपाट के बाद डकैत आराम से निकल गये. जाते हुये बम विस्फोट कर दहशत फैला दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. इस बाबत गृहस्वामी ने प्राथमिकी के लिये आवेदन दिया है. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है. बम विस्फोट की बात से उन्होंने इंकार किया. मोतीपुर से अपहृत युवती मुजफ्फरपुर जंक्शन से बरामद, अपहर्ता गिरफ्तारप्रतिनिधि,मोतीपुरपिछले हफ्ते थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत युवती को पुलिस ने सोमवार की देर रात मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन से बरामद कर लिया. उसके साथ आरोपित झिंगहां निवासी मो फिरोज को भी गिरफ्तार कर लिया. बरामद युवती को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में 164 का बयान करवाया. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की सोमवार की रात आरोपित युवक, युवती को लेकर दिल्ली जाने वाला है. अनुसंधानक लाल कुमार पासवान ने स्टेशन पर छापामारी युवक को गिरफ्तार किया. अप्रवासी भारतीय दंपति ने किया गांधी ग्राम कुष्ठ आश्रम में सुविधाओं का उद्घाटन प्रतिनिधि,मोतीपुरअप्रवासी भारतीय दंपति डॉ प्रकाश व डॉ प्रमदा राय ने मंगलवार को गॉधी ग्राम कुष्ठ आश्रम में शौचालय, स्नानागार व पेयजल सेवा का उद्घाटन किया. दिवंगत चिकित्सक डॉ श्रीकांत राय और उनकी पत्नी रामदुलारी देवी की स्मृति में राय परिवार की ओर से शौचालय व स्नानागार का निर्माण व पेयजल की व्यवस्था की गयी है. मौके पर डॉ प्रकाश ने कहा कि दीन-दुखियों की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है. इसी उद्देश्य से उन्होंने इंग्लैंड में बिहार मेडिकल चैरिटेबल ट्रस्ट खोल रखा है. उस ट्रस्ट की इकाई पटना मे भी काम कर रही है. उद‍्घाटन के बाद दंपति ने कुष्ठ आश्रम के राेगियों का हाल देखा. आश्रम के लिये मदद का आश्वासन दिया. मौके पर डॉ प्रणव कांत राय, नूतन राय, प्राची राय, वार्ड पार्षद केदार नाथ ओझा, सोमेश्वर दुबे, प्रेमशिला देवी आदि थे. ट्रक लूट की योजना बनाते तीन अपराधी धरायेकार सवार अपराधी भगने में सफलअपराधियों की लाल रंग की बोलेरो जब्तप्रतिनिधि,मोतीपुरबरूराज पुलिस की गश्ती दल ने सोमवार की रात बिदुरिया चौक से एक लाल रंग की बोलेरो पर सवार अपराधियों को दबोचा. हालांकि एक अल्टो कार में सवार तीन अपराधियों के भागने की बात कही जा रही है. बताया जाता है कि ये सभी ट्रक लूटने की योजना के तहत वहां जुटे थे. पकड़े गये युवकों में थाना क्षेत्र के बिरहीमा निवासी मो मुमताज, अंडौल स्थित ससुराल में रह रहे देवरिया निवासी मो छोटू व तीसरा युवक समस्तीपुर जिला का बताया जा रहा है. बरामद लाल रंग की बोलेरो छोटू की बताई जा रही है. हलांकि बरूराज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने हिरासत में लिए गए युवकों के बारे में कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर दिया. पुलिस सूत्रों की मानें तो बिदुरिया चौक के समीप जुटे बोलेरो व अल्टो कार लगाकर खड़े थे. साहेबगंज-मोतीपुर पथ पर कई ट्रकों पीछा इन अपराधियों ने किया था. उनसे बचे ट्रक चालकों ने मुरारपुर चौक पर मौजूद बरूराज पुलिस की गश्ती दल को इसकी जानकारी दी. त्वरित कार्रवाई करते हुये गश्ती दल पर राजेपुर गयी. वहां से पुलिस गाड़ी छोड़ स्कॉर्पियो से उधर पहुंचे. वहां पहुंचा तो अपराधियों को देखा. लेकिन पुलिस को उतरते देख अल्टो कार लेकर तीन अपराधी भाग निकले. लेकिन बोलेराे के साथ तीन को पुलिस ने दबोच लिया. बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूर्व में ट्रक लूट की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.प्राखंड संसाधन केन्द्र में समन्वयकों के बैठक प्रतिनिधि,मोतीपुरबीआरसी में मंगलवार को बीआरपी गोपाल प्रसाद फलक की अध्यक्षता में संकुल समन्वयकों की बैठक हुई. इसमें में यू डायस, मास्टर डाटा, बाल पंजी की समीक्षा की गई. आगामी 16 दिसम्बर को सीआरसी स्तर पर तरंग प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया. समन्वयकों को निर्देश दिया गया कि संकुलाधीन दो विद्यालयों का निरीक्षण करें. मौके पर जकाउल्लाह अंसारी, नसीम अहमद, संजय कुमार, मनोज दुबे, अजीत कुमार, बीरेंद्र कुमार, रणधीर सिंह उपस्थित थे. बैठक में मध्य विद्यालय बरूराज कन्या के शिक्षक आलोक कुमार के निधन पर शोक जताया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें