22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्स पाक पर चादरपोशी की

उर्स पाक पर चादरपोशी कीफोटो-15 काको. अमथुआ शरीफ में हजरत सैयद शाह हयात रहमानी कादरी रहमतुल्लाह का उर्स पाक खानकाह के सज्जादा नशी शाह इरफान अहमद कादरी की सरपरस्ती में सम्पन्न हुआ. उर्स पाक का आयोजन जदयू नेता सह खानकाह हयातीया के नाजीम मेराज अहमद उर्फ सुड्डू के नेतृत्व में किया गया. चादरपोशी की रस्म […]

उर्स पाक पर चादरपोशी कीफोटो-15 काको. अमथुआ शरीफ में हजरत सैयद शाह हयात रहमानी कादरी रहमतुल्लाह का उर्स पाक खानकाह के सज्जादा नशी शाह इरफान अहमद कादरी की सरपरस्ती में सम्पन्न हुआ. उर्स पाक का आयोजन जदयू नेता सह खानकाह हयातीया के नाजीम मेराज अहमद उर्फ सुड्डू के नेतृत्व में किया गया. चादरपोशी की रस्म बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर एवं अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो. सलाम, खाद्य आयोग के अध्यक्ष अस्मतुल्लाह बुखरी ने किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने खानकाहों में धार्मिक एवं सामाजिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा खानकाहों को शिक्षा जगत में अपना दायित्व निभाने को कहा. मंत्री ने लोगों की मांग पर खानकाहे हयातिया अमथुआ शरीफ और आस्ताना ए आलिया हजरत सैयद शाह हयात रहमानी कादरी मो. सफी सर्किट से जोड़ा जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता मेराज अहमद उर्फ सुड्डू ने की. जबकि संचालन अनवर मुजीब ने किया. इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा संगीता देवी, जदयू जिलाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण चंद्रवंशी, सैयद सुल्तान अहमद, अनवास हक, जिला पार्षद अनुप कुमार निराला, दिलीप कुशवाहा समेत कई लोगों ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें