खता किसी की, सजा किसी को नप से मिल रही सरकारी सुविधा पर नहीं है वोटर बेनीपुर : खता किसी की और सजा किसी को वाली कहावत को चरितार्थ हो रहा है नगर परिषद वार्ड 18 के मतदाता सूची से वंचित नवादा पंचायत के वार्ड 8 के लोगों के साथ सूत्रों के अनुसार नगर परिषद गठन के समय पंचायत के उक्त वार्ड को भी नगर परिषद में शामिल कर लिया तथा उसी आधार पर नगर प्रशासन द्वारा लाखों की लागत से नाला एवं सड़क का निर्माण भी कराया गया है. साथ ही हर सुविधा भी नगर परिषद के नियमानुसार उस समय से दिया जा रहा है. पर आजतक पंचायत से कटे वार्ड 8 के लोगों को मतदाता सूची से अलग-थलक कर दिया गया है. अब नगर परिषद के दूसरी पाली का चुनाव होने जा रहा है. यहां से वंचित मतदाता एसडीओ से लेकर चुनाव आयोग तक की चक्कर लगा रहे हैं पर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने के कारण् उन लोगों की चंता बढ़ने लगी है कि इस बार भी कहीं मतदाता सूची से वंचित न रह जायें. इस संबंध में पूछने पर एसडीओ अमित कुमार ने कहा कि नगर परिषद के अधिसूचना के आधार पर उक्त वार्ड को भी नगर परिषद में शामिल कर लिया गया है पर वार्ड 18 का जो चौहदी दिया गया है उसमें पंचायत के वार्ड आठ को अलग रखा गया है. इसलिए उक्त वार्ड को नगर परिषद के मतदाता सूची में नहीं जोड़ा गया है. साथ ही नगर परिषद के अधिसूचना में होने के कारण पंचायत के मतदाता सूची में भी इसे जोड़ा नहीं जा सका है. इसके लिए शहरी विकास विभाग को लिखा जा रहा है. जैसा निर्देश मिलेगा उसीके आधार पर काम किया जायेगा.
BREAKING NEWS
खता किसी की, सजा किसी को
खता किसी की, सजा किसी को नप से मिल रही सरकारी सुविधा पर नहीं है वोटर बेनीपुर : खता किसी की और सजा किसी को वाली कहावत को चरितार्थ हो रहा है नगर परिषद वार्ड 18 के मतदाता सूची से वंचित नवादा पंचायत के वार्ड 8 के लोगों के साथ सूत्रों के अनुसार नगर परिषद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement