फ्लैग-एमओ ने पीडीएस की सभी दुकानों का निरीक्षण किया हेडिंग-डीएसओ को सौंपेंगे जांच रिपोर्ट : एमओफोटो 8गिद्दी1-निरीक्षण करते एमओ गिद्दी(हजारीबाग). हजारीबाग जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर के आदेश पर डाड़ी एमओ मुकेश कुमार सिन्हा ने मंगलवार को रैलीगढ़ा की सभी पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया. उन्होंने डीलरों से अनाज वितरण की जानकारी ली. दुकानदारों ने उनसे कहा कि जहां से अनाज उठाव होता है, वहां से अनाज कम मिलता है. इस वजह से ही लाभुकों को एक -दो किलोग्राम अनाज कम देते हैं. दुकानदारों ने कहा कि राशन कार्डधारियों के अनाज में कटौती नहीं करते हैं. एमओ श्री सिन्हा ने कई लाभुकों से भी पूछताछ की. कई लाभुकों ने उन्हें कहा कि अनाज कम मिलता है. कुछ लाभुकों ने कहा कि उन्हें अनाज सही ढंग से मिलता है. एमओ श्री सिन्हा ने कहा कि रैलीगढ़ा के प्रदीप रजक ने मंत्री से लिखित शिकायत की थी. इसके आधार पर ही यह जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि हम अपनी जांच रिपोर्ट जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सौंप देंगे. मौके पर डीलर हरखचंद शर्मा, जगतनारायण सिंह, श्री सांवरमल, ललन सिंह, दुलारे सिंह, प्रदीप रजक, राजकुमार लाल, मुन्ना त्रिपाठी, मंजूर अली आदि उपस्थित थे.
फ्लैग-एमओ ने पीडीएस की सभी दुकानों का निरीक्षण किया
फ्लैग-एमओ ने पीडीएस की सभी दुकानों का निरीक्षण किया हेडिंग-डीएसओ को सौंपेंगे जांच रिपोर्ट : एमओफोटो 8गिद्दी1-निरीक्षण करते एमओ गिद्दी(हजारीबाग). हजारीबाग जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर के आदेश पर डाड़ी एमओ मुकेश कुमार सिन्हा ने मंगलवार को रैलीगढ़ा की सभी पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया. उन्होंने डीलरों से अनाज वितरण की जानकारी ली. दुकानदारों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement