19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ वर्षों से शहर की प्रतिभाओं को उभार रहा भागलपुर महोत्सव

नौ वर्षों से शहर की प्रतिभाओं को उभार रहा भागलपुर महोत्सवनोट : इसमें अल्ताफ रजा, पूजा चटर्जी व रेमो घोष की फोटो लगायी जा सकती है. – तैयारी पूरी, पांच दिवसीय भागलपुर महोत्सव आज से-शहर के मुख्य मार्गों पर सजाये गये 12 तोरण द्वार-साहित्यकार, शिक्षाविद्, प्रशासनिक अधिकारी, रंगकर्मी व स्थानीय गण्यमान्य करेंगे उद्घाटन संवाददाता, भागलपुर […]

नौ वर्षों से शहर की प्रतिभाओं को उभार रहा भागलपुर महोत्सवनोट : इसमें अल्ताफ रजा, पूजा चटर्जी व रेमो घोष की फोटो लगायी जा सकती है. – तैयारी पूरी, पांच दिवसीय भागलपुर महोत्सव आज से-शहर के मुख्य मार्गों पर सजाये गये 12 तोरण द्वार-साहित्यकार, शिक्षाविद्, प्रशासनिक अधिकारी, रंगकर्मी व स्थानीय गण्यमान्य करेंगे उद्घाटन संवाददाता, भागलपुर भागलपुर महोत्सव शहर ही नहीं, बल्कि पूर्वी बिहार की कला-संस्कृति की अधिकतर विधा से संबंधित प्रतिभाओं को नौ वर्षों से उभारने का काम कर रहा है. इस बार भी पांच दिवसीय भागलपुर महोत्सव नौ से 13 दिसंबर तक होगा, जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पंडाल और मंच निर्माण का काम पूरा हो चुका है. मंच सजाने का काम चल रहा है. भागलपुर महोत्सव में अपनी प्रस्तुति के लिए चयनित कलाकार रिहर्सल कर रहे हैं. शहर के मुख्य मार्गों पर 12 तोरण द्वार बनाया जा चुका है. स्वस्ति नित्या, स्मृति सिन्हा व आसिफ इकबाल खान महोत्सव से उभरे आयोजन समिति के राकेश रंजन केसरी ने बताया कि इस महोत्सव से बुगी-बुगी व छोटे मियां कॉमेडी शो फेम बाल कलाकार स्वस्ति नित्या और भोजपुरी नायिका स्मृति सिन्हा उभरी है. आसिफ इकबाल खान राज्य स्तर पर गीत व गजल कार्यक्रम में धूम मचा चुके हैं. दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नृत्य व गायन के क्षेत्र में अपनी धूम मचा चुके मशहूर गायक शब्बीर कुमार, अमित कुमार, पार्श्व गायिका साधना सरगम, इंडियन आइडल फेम अभिषेक, दीपाली, तोरसा सरकार, रॉक स्टार अभिजीत राय, फॉक स्टार सत्येंद्र जैसे कलाकारों की भी प्रस्तुति करा कर यहां के नौनिहालों को प्रोत्साहित करने का काम किया जाता है. श्री केसरी ने बताया कि 2003 में भागलपुर महोत्सव की शुरुआत नागरिक विकास समिति के रमण कर्ण, सत्यनारायण प्रसाद, शंकर प्रसाद मोदी आदि ने मिल कर की थी, जो इस बार 10वीं बार हो रहा है. 2008 एवं 2014 में अपरिहार्य कारणों से भागलपुर महोत्सव को स्थगित करना पड़ा था. अल्ताफ, पूजा व रेमो की होगी धूम महोत्सव के सलाहकार रमण कर्ण ने बताया कि इंडियन आइडल फेम पूजा चटर्जी व जूनियर इंडियन आइडल फेम रेमो घोष की प्रस्तुति उद्घाटन कार्यक्रम के दिन बुधवार को होगी. उन्होंने बताया कि मशहूर गायक अल्ताफ रजा ने भी महोत्सव में शिरकत करने की स्वीकृति दी है. महोत्सव का उद्घाटन आज भागलपुर महोत्सव का उद्घाटन नौ दिसंबर को होगा. दोपहर 12 बजे मंच पूजा होगी. उद्घाटन समारोह तीन बजे होगा. उद्घाटन शहर के साहित्यकार, रंगकर्मी, बुद्धिजीवी, प्रशासनिक पदाधिकारी व अन्य गण्यमान्य करेंगे. शाम पांच बजे गणेश वंदना, सांस्कृतिक आयोजन व श्रीकृष्ण क्लब बरारी की ओर से लोक गाथा बिहुला-विषहरी नाटक का मंचन किया जायेगा. निर्देशक अजय अटल होंगे. दूसरे दिन से शुरू होगी प्रतियोगिता समिति के अध्यक्ष जिम्मी क्वाड्रेस ने बताया कि गुरुवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा. गुरुवार को 10 बजे लोकगीत गायन प्रतियोगिता, दोपहर 12 बजे पेंटिंग प्रतियोगिता, फिल्मी गीत गायन, 2:30 बजे बेबी विद मम्मी फैशन शो, शाम चार बजे ग्रुप डांस प्रतियोगिता, पांच बजे हिंदी लघु नाटक का मंचन, शाम छह बजे कवि सम्मेलन सह मुशायरा, सात बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. शुक्रवार को भाषण प्रतियोगिता से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. 11 बजे स्कूल स्तरीय ग्रुप डांस, दोपहर दो बजे एकल नृत्य, साढ़े चार बजे दुल्हन श्रृंगार प्रतियोगिता, छह बजे गजल-भजन, सात बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. शनिवार को 11 बजे एकल नृत्य प्रतियोगिता ग्रुप सी से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. 12 बजे ग्रुप डांस प्रतियोगिता सीनियर ग्रुप, डेढ़ बजे एकल नृत्य प्रतियोगिता ग्रुप-बी, 2:30 बजे मॉडलिंग -महिला, साढ़े तीन बजहे मॉडलिंग पुरुष, 4:30 बजे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं शाम छह बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. रविवार को प्रात: 10 बजे शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता से कार्यक्रम की शुरुआत होगी और सी, बी व ए ग्रुप के तहत दोपहर दो बजे तक प्रतियोगिता होगी. शाम चार बजे देशभक्ति व लोक नृत्य प्रतियोगिता होगी. इसके बाद रंगारंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. साथ ही बताया गया कि विशेष परिस्थिति में समय परिवर्तन किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें