19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाणज्यि कॉलेज में एथलेटक्सि प्रतियोगिता

वाणिज्य कॉलेज में एथलेटिक्स प्रतियोगिता – कॉलेज के स्थापना सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किया गया प्रतियोगिता संवाददाता,पटना वाणिज्य महाविद्यालय के स्थापना सप्ताह(5–12 दिसम्बर 2015) के तहत तृतीय दिन मंगलवार को एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ ब्रह्मानंद पाण्डेय के साथ अन्य वरीय शिक्षक डा डीएन शर्मा, डा अहमद […]

वाणिज्य कॉलेज में एथलेटिक्स प्रतियोगिता – कॉलेज के स्थापना सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किया गया प्रतियोगिता संवाददाता,पटना वाणिज्य महाविद्यालय के स्थापना सप्ताह(5–12 दिसम्बर 2015) के तहत तृतीय दिन मंगलवार को एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ ब्रह्मानंद पाण्डेय के साथ अन्य वरीय शिक्षक डा डीएन शर्मा, डा अहमद हुसैन, डा रामप्रवेश राम, डा चंदन कुमार, डा शिवशंकर प्रसाद एवं डा सुप्पन प्र सिंह ने किया. प्रतियोगिता का संचालन रामसुभग सिंह, पीटीआई के नेतृत्व में संपन्न हुआ. वाणिज्य महाविद्यालय में मनाये जा रहे स्थापना सप्ताह के चौथे दिन बुधवार को प्रात: 11 बजे दिन में वाद–प्रतिवाद प्रतियोगिता हिन्दी एवं अंग्रेजी में प्रायोजित है. इस प्रतियोगिता का विषय है-सतत विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण आवश्यक है. एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नाम 100 मीटर दौड़(छात्र)1. मो सरफराज आलम–बीकॉम–2,क्रमांक–324– प्रथम स्थान2. धीरज कुमार पाण्डेय–बीकॉम–2, क्रमांक–336– द्वितीय स्थान3. राजवीर पुस्कर– बीकॉम–3, क्रमांक–259– तृतीय स्थान400 मीटर दौड़(छात्र)1. धीरज कुमार पाण्डेय–बीकॉम–2, क्रमांक–336– प्रथम स्थान2. चंद्रशेखर आजाद–बीकॉम–1, क्रमांक–28–द्वितीय स्थान3. मो0 सरफराज आलम–बीकॉम–2,क्रमांक–324– तृतीय स्थान100 मीटर दौड़(छात्र)1. ज्योति कुमारी–बीकॉम–1,क्रमांक–405– प्रथम स्थान2. ज्योति– बीकॉम–1,क्रमांक–355– द्वितीय स्थान3. खुशबु कुमारी– बीकॉम–1,क्रमांक–280– तृतीय स्थान200 मीटर दौड़(छात्र)1. ज्योति कुमारी–बीकॉम–1,क्रमांक–405– प्रथम स्थान2. खुशबु कुमारी– बीकॉम–1,क्रमांक–280– द्वितीय स्थान3. एर्श्वया राय– बीकॉम–1,क्रमांक–330– तृतीय स्थानम्युजिकल चेयर(छात्र)1.एर्श्वया राय– बीकॉम–1,क्रमांक–330– प्रथम स्थान2. गजाला शमिम– बीकॉम–1,क्रमांक–344– द्वितीय स्थान3. ज्योति कुमारी–बीकॉम–1,क्रमांक–409– तृतीय स्थान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें