14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 हजार से अधिक किसानों से होगी धान खरीद

10 हजार से अधिक किसानों से होगी धान खरीदकिसानों का डाटा जिला वेबसाइट पर होगा अपलोडडीडीसी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक वरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर जिले में 10750 किसान धान खरीद में भाग लेंगे. इन किसानों का डाटाबेस जिला वेबसाइड पर अपलोड किया जायेगा. उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने मंगलवार को 69 […]

10 हजार से अधिक किसानों से होगी धान खरीदकिसानों का डाटा जिला वेबसाइट पर होगा अपलोडडीडीसी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक वरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर जिले में 10750 किसान धान खरीद में भाग लेंगे. इन किसानों का डाटाबेस जिला वेबसाइड पर अपलोड किया जायेगा. उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने मंगलवार को 69 पैक्स से जुड़े किसानों की सूची को खरीद की अनुमति दे दी. जिला टास्क फोर्स की बैठक में खरीद को लेकर स्थानीय स्तर पर किसानों को दी जानेवाली सुविधा पर चर्चा हुई. डीडीसी ने बताया कि राइस मिलर को क्षमता के अनुसार बैंक गारंटी दी जायेगी. अगर राइस मिलर को 403 क्विंटल धान दिया जाता है, तो उसके बदले 270 क्विंटल चावल देना होगा. इस तरह मिलर को पांच लाख 68 हजार रुपये की बैंक गारंटी मिलेगी. जिला सहकारिता पदाधिकारी ललन शर्मा ने बताया कि सभी पैक्स को अपना गोदाम नहीं होने पर निजी गोदाम लेना होगा. 100 मीट्रिक टन निजी गोदाम मालिक से 1000 रुपये के स्टांप पेपर पर तीन से चार माह का करार करना होगा. पैक्स मालिक के पास गोदाम नहीं होने पर कैश क्रेडिट की राशि की निकासी नहीं करने दी जायेगी. पैक्स को नमी मापक यंत्र व बाट तुला खरीदना होगा. मौके जिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी, एसएफसी के जिला प्रबंधक अनिल कुमार, डीो अरविंद झा, भागलपुर कोऑपरेटिव बैंक के एमडी सुभाष कुमार मौजूद थे. प्रत्येक धान खरीद केंद्र पर टंगेगा बैनर जिला सहकारिता पदाधिकारी के वेश्म में धान खरीद को लेकर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी व पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि बीसीओ प्रत्येक खरीद केंद्र का मुआयना करेंगे. क्रय केंद्र पर बैनर टंगा होगा. बैनर में धान का समर्थन मूल्य, खरीद शुरू होने का समय व जरूरत वाले कागजातों का विवरण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें