17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ़ पांच हजार गरीबों का नहीं बना राशन कार्ड

लीड ़ पांच हजार गरीबों का नहीं बना राशन कार्ड राशन कार्ड बनाने में हुई भारी गड़बड़ी 20 हजार लोगों ने किया था आवेदन लेकिन 15 हजार 286 लोगों का ही बन कर आया राशन कार्ड बरही़ खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत बरही प्रखंड के 20 हजार से अधिक लोगों ने राशन कार्ड के लिए […]

लीड ़ पांच हजार गरीबों का नहीं बना राशन कार्ड राशन कार्ड बनाने में हुई भारी गड़बड़ी 20 हजार लोगों ने किया था आवेदन लेकिन 15 हजार 286 लोगों का ही बन कर आया राशन कार्ड बरही़ खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत बरही प्रखंड के 20 हजार से अधिक लोगों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था़ इनमें से 14 हजार बीपीएल धारक लोग हैं और करीब पांच हजार लोग एेसे हैं जिनका नाम बीपीएल सूची में नहीं है. लेकिन वे गरीब वर्ग में आते हैं ़ सभी आवेदनों को एनआइसी हजारीबाग को भेज दिया गया था़ मगर 8-12-2015 तक राशन कार्ड केवल 15 हजार 286 लोगों का ही बन कर आया है़ उनमें 11 हजार 495 पीएच कार्ड अर्थात गुलाबी कार्ड तथा 3791 अंतोदय कार्ड है ़ लगभग पांच हजार लोगों का राशन कार्ड बन कर नहीं आया है़ वंचित लोग प्रखंड कार्यालय का लगा रहे हैं चक्कर : राशन कार्ड से वंचित रह गये बरही प्रखंड के 20 पंचायत के ये गरीब लोग रोज प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं ़ बीडीओ के समक्ष रोज हंगामा हो रहा है. राशन कार्ड नहीं मिलने से ये लोग काफी परेशान और खफा हैं ़ इनमे ऐसे लोग भी हैं जो बीपीएल धारक व अत्यंत गरीब हैं ़ प्रखंड कार्यालय दौड़ने वालों में वे लोग भी हैं जिनका नाम राशन कार्ड में स्वीकृत होकर आयी सूची में तो दर्ज है पर उन्हें राशन कार्ड ही नहीं मिला़ संबंधित बीएलओ व पीडीएस दुकानदार से संपर्क करने पर उन्हें साफ बता दिया जाता है कि आपका राशन कार्ड नहीं आया है़ राशन कार्ड की स्वीकृत सूची में नाम रहने मगर राशन कार्ड नहीं उपलब्ध हो पाने के चलते एेसे लोगों को पीडीएस दुकानदार राशन देने से इनकार कर रहे हैं ़फिर से आवेदन करना होगा : बीडीओबरही बीडीओ विवेक कुमार ने बताया कि राशन कार्ड से वंचित रह गये लोगों को फिर से आवेदन करना पड़ सकता है़ सरकार के स्तर पर इस पर विचार हो रहा है़ आवेदन के लिए नयी तिथि घोषित की जायेगी़ उन्होंने स्वीकार किया कि राशन कार्ड से वंचित रह गये बहुत से लोग गरीब हैं. जिन्हें राशन कार्ड मिलना चाहिए था़ स्वीकृत सूची वालों को राशन मिलेगा : एमओ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सभी पीडीएस दुकानदारों को राशन कार्ड की स्वकृत सूची दे दी गयी है़ सूची के आधार पर उन्हें खाद्यान का आवंटन किया गया है़ स्वीकृत सूची के आधार पर उन्हें लाभुकों को राशन का वितरण करना है़ नये राशन कार्ड का वितरण हो रहा है़ वितरण की गड़बड़ियों के चलते कई लोगों को राशन कार्ड नहीं मिल पा रहा है़ वितरण की व्यवस्था को ठीक कर सभी को राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा़ जिनका राशन कार्ड बन कर नहीं आया है उसके बारे में ऊपर के स्तर पर विचार किया जा रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें