400 लीटर अवैध डीजल जब्त एसएसबी व स्थानीय पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई फोटो:13-पकड़े गये डीजल के साथ थानाध्यक्ष व एसएसबी के जवान प्रतिनिधि, कुर्साकांटा एसएसबी 28 वीं बटालियन व स्थानीय पुलिस के सहयोग से मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के खेसरैल में तस्करी कर ले जाये जा रहे 400 लीटर अवैध डीजल को जब्त किया जा सका. पुलिसिया कार्रवाई के दौरान तेल का गैलन छोड़ कर तस्कर भागने में सफल रहे. मालूम हो कि नेपाल में जारी आंदोलन के कारण सीमावर्ती क्षेत्र से होकर इन दिनों तस्करी जोर-शोर से जारी है. मिली जानकारी मुताबिक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसएसबी व स्थानीय पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया था. एसएसबी द्वारा जब्त डीजल का अनुमानित मूल्य करीब 20 हजार से ज्यादा बताया जाता है. कार्रवाई में शामिल एसएसबी के अधिकारी ने बताया कि जब्ती की सूची कस्टम कार्यालय फारबिसगंज को दे दी गयी है. इस संयुक्त कार्रवाई में कुर्साकांटा थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद, एसएसबी के बीओपी, कुआड़ी के एसआइ पंति सिंह गंगभई, एचसी राजकुमार, एनबी गुरुंग, अतुल तिवारी सहित अन्य शामिल थे.प्रखंड के किसानों को जल्द मिलेगा डीजल अनुदान का लाभ फोटो:14- बैठक में उपस्थित बीडीओ व अन्य प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन में मंगलवार को बीडीओ वीणा कुमारी की अध्यक्षता में डीजल अनुदान व फसल क्षति अनुदान वितरण में आ रही दिक्कतों को लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों व बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की गयी. बैठक में यह तथ्य सामने आया कि अलग-अलग बैंक के एकाउंट होने के कारण राशि के हस्तानांतरण में दिक्कतें आ रही थी. इधर बीडीओ वीणा कुमारी ने बताया कि किसान को खरीफ फसल के लिए डीजल अनुदान की राशि जल्द ही किसानों के खातों में हस्तानांतरण कर दिया जायेगा. पहले किस्त के रूप में किसानों को एक पटवन के लिए राशि दी जायेगी. बाद में चार पटवन के लिए राशि एक साथ किसानों के खातों में दे दी जायेगी. बैठक में एसएमएस संजय कुमार सिंह, राजेश सिंह, शेखर साह, हरेंद्र तिवारी किसान सलाहकार संतोष कुमार, अरविंद कुमार, शिव चंद्र झा, सुशील कुमार सहित अन्य मौजूद थे. राम-जानकी मंदिर का ढलाई कार्य संपन्न फोटो:15-ढलाई के मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक व अन्य कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के जागीर परासी पंचायत अंतर्गत घाट चिकनी में नव निर्मित बजरंग बली मंदिर सह राम जानकी मंदिर का ढलाई कार्य मंगलवार को संपन्न हुआ. इस दौरान पूर्व विधायक आनंदी यादव, शत्रुघ्न प्रसाद मंडल, पूर्व मुखिया राकेश विश्वास, पंसस छोटू झा सहित अन्य ग्रामीण के सहयोग से ढलाई कार्य को संपन्न कराया गया. ढलाई कार्य संपन्न होने के बाद पूर्व विधायक आनंदी यादव ने मंदिर कमेटी के सदस्यों को इसके लिए धन्यवाद दिया.
BREAKING NEWS
400 लीटर अवैध डीजल जब्त
400 लीटर अवैध डीजल जब्त एसएसबी व स्थानीय पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई फोटो:13-पकड़े गये डीजल के साथ थानाध्यक्ष व एसएसबी के जवान प्रतिनिधि, कुर्साकांटा एसएसबी 28 वीं बटालियन व स्थानीय पुलिस के सहयोग से मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के खेसरैल में तस्करी कर ले जाये जा रहे 400 लीटर अवैध डीजल को जब्त किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement