10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच सड़क लुटेरे हथियार के साथ गिरफतार

पांच सड़क लुटेरे हथियार के साथ गिरफतार फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि:मेदिनीनगरपलामू पुलिस ने पांच सड़क लुटेरे को गिरफ्तार किया है. लुटेरों की गिरफ्तारी चैनपुर पुलिस द्वारा की गयी है. पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल रवि ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पकड़े गये अपराधी चैनपुर-रामगढ़ मार्ग पर सड़क लूट की घटना को अंजाम देते थे. बताया गया […]

पांच सड़क लुटेरे हथियार के साथ गिरफतार फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि:मेदिनीनगरपलामू पुलिस ने पांच सड़क लुटेरे को गिरफ्तार किया है. लुटेरों की गिरफ्तारी चैनपुर पुलिस द्वारा की गयी है. पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल रवि ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पकड़े गये अपराधी चैनपुर-रामगढ़ मार्ग पर सड़क लूट की घटना को अंजाम देते थे. बताया गया कि छह दिसंबर को चैनपुर-रामगढ़ मार्ग पर अन्हारीढोढा के पास पत्थलकुदुआ के पास यात्रियों के साथ लूटपाट की गयी थी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद इस पूरे मामले के उदभेदन के लिए पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल के निर्देश के आलोक में एक टीम का गठन किया गया था. इस टीम में चैनपुर के थाना प्रभारी रामअनुप महतो, पुलिस अवर निरीक्षक अर्जुन गोप, सहायक अवर निरीक्षक नरेश पासवान को शामिल किया गया था. इस टीम के सदस्यों ने पूरी सक्रियता के साथ काम कर इस पूरे मामले का उदभेदन करते हुए इसमें शामिल पांच लोगों को पकड़ा. पुलिस उपाधीक्षक श्री रवि ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक दर्जन मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम के अलावा कई समान मिले हैं. पकड़े गये अपराधियों में प्रदीप यादव, हरभोंगा के रूपेश शर्मा, छोटू कुमार रविदास, चंदन कुमार, राहुल कुमार सोनी का नाम शामिल है. पुलिस उपाधीक्षक श्री रवि ने बताया कि पूछताछ के दौरान अपराधियों ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें