कजराजमालपुर : किऊल रेलखंड के कजरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म पर अनधिकृत दो पहिया वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिये सोमवार को जमालपुर के आइओडब्ल्यू रणधीर प्रसाद की देखरेख में कर्मियों के द्वारा स्क्राफ्ट रेल पटरी को प्लेटफाॅर्म के छोर पर गाड़कर बेरिकेटिंग की गयी.
आइओडब्ल्यू ने बताया कि प्लेटफाॅर्म पर किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित है.लोग प्लेटफाॅर्म पर बाइक व साइकिल आदि ले आते हैं. इसके परिचालन से यात्रियों को भी खतरा के साथ परेशानी उठानी होती है. उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगाये गये बेरिकेटिंग को उखाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.