14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ?? ??? ?? ???? ??? ??? ?? ??? ????

बिजली की तार की चपेट में आने से चार घायलसारवां. थाना क्षेत्र के कुशमाहा पंचायत अंतर्गत बनियाडीह गांव में मंगलवार को एलटी लाइन तार की चपेट में आये 50 वर्षीय व्यक्ति को बचाने के क्रम में घर के ही तीन अन्य सदस्य जख्मी हो गये. सीएचसी में इलाज के क्रम में बताया कि घर सामने […]

बिजली की तार की चपेट में आने से चार घायलसारवां. थाना क्षेत्र के कुशमाहा पंचायत अंतर्गत बनियाडीह गांव में मंगलवार को एलटी लाइन तार की चपेट में आये 50 वर्षीय व्यक्ति को बचाने के क्रम में घर के ही तीन अन्य सदस्य जख्मी हो गये. सीएचसी में इलाज के क्रम में बताया कि घर सामने कनेक्शन के लिये लगा बिजली के अर्थिंग का तार गिरा पड़ा था. बालेश्वर महतो (50) नित्य क्रिया के लिये निकले थे. इसी बीच करंट की चपेट में आने से चीखने लगे. बचाने गये नीलम कुमारी (16), सरिता देवी (20) व गोद में एक साल का बच्चा वीरेंद्र कुमार को बिजली का झटका लगा. जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिये सीएचसी लाया गया. जहां उन लोगों की प्राथमिक चिकित्सा कर घर भेज दिया गया.सारवां पुलिस न अवैध कोयला लदे बोलेरो पिकअप बाहन जब्त कियाफोटो मेल सेसारवां : सारवां थाना पुलिस के द्वारा मंगलवार की सुबह को गुप्त सूचना के आधार पर अवैध कोयला लदे बोलेरो पिकअप वैन पीछा कर जब्त किया. वैन छोड़ कर भाग रहे उसमें सवार लोगों को पकड़ा. थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि एसआइ संतकुमार की देखरेख में सघन गश्ती अभियान चलाया जा रहा था. भागने के क्रम में पुलिस के जवानों द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया. जिससे कोयले के कागजात की मांग की गई. कागजात नहीं दिखा पाने पर वैन जब्त कर लिया गया. एसआई संतकुमार सिंह के लिखित प्रतिवेदन पर थाना कांड संख्या 267/15 के तहत भादवि की धारा 414 के तहत सवार देवीपुर थाना क्षेत्र के कपसा घसको नवासी रामानंद शाही, सदानंद शाही के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. दहेत हत्या मामले में पुलिस ने की कुर्की जब्तीसारवां : थाना क्षेत्र के दलदली गांव में थाना कांड संख्या 173/15 के तहत दर्ज दहेज हत्या के मामले के फरार आरोपी सुंदर महतो , सुरेंद्र महतो, बाबूलाल महतो समेत छह आरोपी फरार चल रहे थे. एसआई संत कुमार संह के नेतृत्व में कुर्की अभियान चलाया गया. कृषक मित्रों को बीएओ ने दिया निर्देश फोटो मेल से सारवां. प्रखंड कृषि तकनीकी सभागार में बीएओ विजय कुमार की देखरेख में कृषक मित्रों की बैठक हुई. कृषक मित्रों को अपने पोषक क्षेत्र के वैसे किसानों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया जो सिंचित क्षेत्र का हो. ताकि श्रीविधि से रबी गेहूं की खेती कर सके. बीज का वितरण विभाग द्वारा निर्धारित स्थल से किया जायेगा. मौके पर जमीन की ऊर्वरा शक्ति की जांच के लिये किसानों को अपने खेत की मिट्टी की जांच को भोजने के लिये प्रेरित करने, स्वायत हेल्थ कार्ड वितरण, विभाग द्वारा 50 प्रतिशत सब्सिडी पर दिये जाने वाले पंपसेट को लाभुक किसानों के बीच कराने को कहा गया. इस अवसर पर बीटीएम अजीत सिंह, जनसेवक किशोरी सिंह, राकेश रोशन मुजीबर रहमान, शंकर मंडल, पंकज कुमार, श्याम सुंदर यादव, अनुज बलियासे, अरविंद यादव, मकसूद आलम, राजकुमार, आदित्य राय आदि उपस्थित थे.मां त्रिपुरसुंदरी की हुई श्रंगार पूजाफोटो मेल से सारवां. प्रखंड क्षेत्र के दस महाविद्या शक्ति के रूप में प्रख्यात मां त्रिपुरसुंदरी मंदिर तुतरा पहाड़ी में मंगलवार को मां की धूमधाम से विशेष श्रृृंगार पूजा की गई. इस अवसर पर संत जेलो पब्लिक स्कूल के निदेशक अजय सिंह के नेतृत्व में मां त्रिपुरसुंदरी सेवा श्रम के सदस्यों द्वारा मां की वेदी का भव्य श्रृृंगार पांच प्रकार के सिंदूर, पांच किस्म के फूल, छप्पन पान पत्ता के अलावा इत्र, फुलेल, जनेऊ, सुपारी रौली, कुंकुम, आदि से मां को सजाया गया. महिला श्रद्धालुओं द्वारा मां को सिंदूर अर्पित कर क्षेत्र एवं परिवार की खुशहाली की कामना की गई. इस अवसर पर मां की भव्य आरती ढाक, डमरू, नगाड़ा, शंख ध्वनि, झांझ , चंवर के साथ की गई. संचालन में किशोर सिंह, तिर्थनाथ संह, गुड्डु सिंह,संजय सिंह, रविशंकर झा,गोपाल कुमार, बशिष्ठ सिंह, सुभाष सिंह, मोहन सिंह, विभीषण सिंह, कुंदन कुमार, कन्हैया, सन्नी, दिवाकर, आनंद, विकास आदि के साथ ग्रामीणों ने अहम योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें